Masan Holi 2025: धधकती चिताओं के बीच खेली गई चीता भस्म की होली

 
Masan Holi 2025
Whatsapp Channel Join Now

हरिश्चंद्र घाट पर भोले भक्तों में दिखा गजब का उत्साह

Masan Holi 2025: रंगभरी एकादशी के अवसर पर बाबा मसान नाथ की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा सामाजिक, आध्यात्मिक व सांस्कृतिक संस्था काशी मोक्षदायिनी सेवा समिति द्वारा रविंद्रपुरी स्थित बाबा कीनाराम स्थल से शुरू होकर आईपी विजया, भेलूपुर, सोनारपुरा होते हरिश्चंद्र घाट पर संपन्न हुई। 

कार्यक्रम के आयोजक व राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन चौधरी ने बताया कि इस बार शोभायात्रा में बाबा की झांकी, डमरू दल, बैंड बाजा सहित साधु संत, सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे। घाट पर यात्रा पहुंच कर बाबा की भव्य आरती की गई। इसके बाद नागा साधुओं, संतो सहित आम नागरिकों ने चिता भस्म, रंग गुलाल से जमकर होली खेली गई। शोभायात्रा के दौरान रास्ते भर लोगों ने पुष्प वर्षा की।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह, केशव जालान, निधिदेव अग्रवाल, संतोष पाल सचिव, मुनि पटेल, तमन राय, वेदवती, माधुरी श्रवण भारद्वाज, दीपचंद्र विश्वकर्मा, शिवनंदन सर्वधार, संतोष सिंह, सैलू बाबा, प्रदीप साहनी, नरेंद्र सेठ, प्रदीप सिंह, राजू सिंह, पवन चौबे, विनोद जी, अंशुमान जयसवाल, अनूप विश्वकर्मा, बबलू शुक्ला, विशाल सिंह सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।   

Masan Holi 2025

Masan Holi 2025

Masan Holi 2025

Masan Holi 2025