Meerut Crime News: 16 साल की बेटी के पेट में उठा तेज दर्द, रिपोर्ट देख घरवालों के उड़े होश
Meerut Crime News: मेरठ। डेढ़ साल तक पड़ोसी किशोर ने किशोरी को डरा धमकाकर दुष्कर्म किया। पीड़िता जब दो माह की गर्भवती हो गई तो परिजनों को मामले की जानकारी मिली। परिजन किशोरी को मेडिकल थाने लेकर पहुंचे और आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने किशोर के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
मेडिकल थाना क्षेत्र की एक कालोनी में रहने वाली 13 साल की किशोरी से 16 साल का किशोर डेढ़ साल से शारीरिक संबंध बना रहा था। गुरुवार को किशोरी के पेट में दर्द हुआ। स्वजन ने महिला डॉक्टर को दिखाया। डॉक्टर ने अल्ट्रासाउंड कराया तो पता चला किशोरी दो माह की गर्भवती है।
स्वजन ने किशोरी से पूछा तो उसने बताया कि पड़ोसी किशोर ने डेढ़ साल पहले उससे दोस्ती की थी। उसके बाद अपने घर पर बुलाकर दुष्कर्म किया। विरोध करने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी। साथ ही आसपास के लोगों में बदनाम करने की बात भी कही।
बदनामी के डर से उसने किसी को नहीं बताया। इसके बाद आरोपित किशोरी को घर बुलाकर शारीरिक संबंध बनाता रहा। इंस्पेक्टर शीलेश यादव ने बताया कि आरोपित किशोर को गिरफ्तार कर लिया है। किशोरी के 161 के बयान दर्ज कर लिए हैं। उसका मेडिकल कराकर कोर्ट में बयान कराए जाएंगे।
किशोरी ने स्वजन को बताया कि दोस्ती कर आरोपित ने उसे अपने घर बुलाया। उसके बाद दुष्कर्म कर वीडियो बना ली। इंटरनेट मीडिया पर वीडियो प्रसारित करने की धमकी देकर डेढ़ साल से शारीरिक शोषण कर रहा था।
कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्म
बुलंदशहर। झोलाछाप ने कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर महिला को बेहोश कर दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं वीडियो बनाकर और फोटो खींचकर ब्लैकमेल भी किया। पीड़िता ने कोतवाली देहात में मुकदमा दर्ज कराया है। पहले से शादीशुदा आरोपित ने पीड़िता से गाजियाबाद में जाकर शादी भी की। अब आरोपित झोलाछाप फरार है।
कोतवाली देहात के एक गांव निवासी महिला ने बताया कि बुलंदशहर के मोहल्ला देवीपुरा निवासी सुनील कुमार सहकारी नगर पर अपंजीकृत क्लीनिक चलाता है। इसके पास कोई डिग्री भी नहीं है। सुनील कुमार से फेसबुक से जान पहचान हुई थी।
इस दौरान आरोपित ने स्वयं को अविवाहित बताते हुए शादी करने का झांसा दिया। इसी दौरान आरोपित उन्हें बुलंदशहर और गाजियाबाद में कई स्थानों पर मिला। आरोप है कि कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर झोलाछाप ने दुष्कर्म किया।
झोलाछाप ने उनकी वीडियो और फोटो भी खींच लिए। जब उन्होंने शादी का विरोध किया तो आरोपित ने उन्हें वीडियो और फोटो प्रसारित करने की धमकी दी। इसके बाद आरोपित ने 26 अप्रैल 2022 को उन्हें गाजियाबाद ले जाकर शादी भी कर ली।
शादी के बाद पता चला कि आरोपित पहले से शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे भी हैं। इसके चलते उन्होंने विरोध किया तो आरोपित ने फर्जी मुकदमा दर्ज कराकर जेल भेजने की धमकी दी। आरोपित ने सितंबर माह में एक फर्जी मुकदमा भी दर्ज कराया।
पीड़िता की शिकायत पर एसएसपी श्लोक कुमार ने मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। कोतवाली देहात प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच के बाद आरोपित को गिरफ्तार किया जाएगा।