Mission Shakti 5.0: मिशन शक्ति अभियान को सफल बनाने के लिये किया गया गोष्ठी का आयोजन
Mission Shakti 5.0: वाराणसी। मिशन शक्ति (फेज-5.0) अभियान के अन्तर्गत ममता रानी अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध कमिश्नरेट वाराणसी के द्वारा मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0 के सफल क्रियान्वयन हेतु मिशन शक्ति अभियान में सम्मिलित विभागों के आपसी समन्वय एंव सहयोग प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में गोष्ठी का आयोजन किया गया।
बताते चले कि मिशन शक्ति (फेज-5.0) अभियान के अन्तर्गत ममता रानी अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा शासन के मंशा के अनुरुप मिशन शक्ति अभियान में सम्मिलित विभागों सेे आपसी समन्वय स्थापित कर मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत प्रत्येक स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में जन सहभागिता सुनिश्चित कियें जाने के सम्बन्ध में अपर पुलिस उपायुक्त महिला
अपराध कमिश्नरेट वाराणसी के कार्यालय पर मिशन शक्ति अभियान में सम्मिलित विभागो के अधिकारीयों के साथ एडीसीपी ममती रानी के अध्यक्षता में गोष्ठी आयोजित कर मिशन शक्ति (फेज-5.0) अभियान को सभी विभागों के आपसी सहयोग एंव समन्वय से सफल किये जाने के सम्बन्ध में संवाद स्थापित किया गया।
उक्त गोष्ठी में सुधाकर शरण पाण्डेंय, जिला प्रोबेशन अधिकारी, बंगाली ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी, श्रीमती अमृता चौहान कार्यालय बेसिक शिक्षा अधिकारी, पंकज कुमार (बीईओ), अनुराग दूबे (डीसी, एसएसए), कृष्ण कुमार मिश्र (आबकारी निरीक्षक), राणा बृजेश कुमार सिसौदिया (एडीआईओएस), निरीक्षक विपिन कुमार प्रभारी मिशन शक्ति फेज-5.0 कमिश्नरेट वाराणसी मयटीम उपस्थित हुये।
वहीं पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल व पुलिस उपायुक्त मुख्यालय प्रमोद कुमार के निर्देशन व ममता रानी अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध के कुशल पर्यवेक्षण में “मिशन शक्ति” का 90 दिवसीय विशेष अभियान (फेज-5.0), जो 03 अक्टूबर, 2024 से कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ चलाया जा रहा है।
गोष्ठी के दौरान एडीसीपी ममता रानी कमिश्ररेट वाराणसी द्वारा उपस्थित सभी विभाग के अधिकारीयों को उ. प्र. शासन द्वारा विभागवार प्रस्तावित रुपरेखा व कार्यक्रम के अनुसार सभी विभागों के आपसी समन्वय व सहयोग के साथ आपस में सूचनाओं का आदान प्रदान करते हुये मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज-5.0 को सफल बनाये जाने की अपेक्षा की गयी।
उक्त आशय की जानकारी अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध के कार्यालय से जारी किये गये प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गयी।