Muzaffarnagar News: सामने आया चौंकाने वाला सच, जब पुलिस की चेकिंग के दौरान अचानक आया एक युवक, जिसे देखते ही भागे सिपाही से लेकर दरोगा तक
Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में शनिवार को एसएसपी अभिषेक सिंह के निर्देशन पर नगर कोतवाली पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया हुआ था। इसी दौरान पुलिस ने अचानक एक संदिग्ध बाइक सवार युवक को देखा तो उसे रुकने का इशारा किया, तभी बाइक सवार ने खुद को घिरता देख पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी।
जवाब में नगर कोतवाली पुलिस टीम ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की. जिसमें यूवक घायल हो गया। दरअसल मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के बुढ़ाना मोड़ स्थित काली नदी का है। पुलिस पूछताछ में हैरान करने वाले खुलासे हुए हैंं। जानकारी मिली है कि जिससे पुलिस की मुठभेड़ हुई है वह गौ तस्कर है और उसका नाम जहा सुफियान है।
वह शामली जनपद का निवासी है, और शामली के तीन थानों से एक साल पूर्व से वांटेड चल रहा था। वहीं पुलिस ने इस घायल बदमाश के कब्जे से एक बाइक, एक तमंचा और कुछ कारतूस भी बरामद किए। आपको बता दें, मुठभेड़ के दौरान ये घायल बदमाश गन्ने के खेत में बैठकर पुलिस के सामने हाथ जोड़कर पुलिस से जिंदगी की भीख मांगता हुआ भी दिखाई दिया।
जिसमें घायल गौ तस्कर कह रहा है बाबूजी गलती हो गई बस एक दफा माफ कर दो, जिंदगी में गलती नहीं होगी बच्चे पालने हैं बाबूजी। हालांकि पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराकर अपनी आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
वहीं बताया जा रहा है कि गिरफ्त में आया ये शतिर बदमाश एक चिन्हित गौ तस्कर है जिस पर कई मुक़दमे गंभीर धाराओं में दर्ज है। जिसके बारे में अधिक जानकारी देते हुए सीओ सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि आज यह थाना कोतवाली नगर के द्वारा काली नदी के पास चेकिंग की जा रही थी तो उस रेगुलर चेकिंग में एक बाइक मिली जिस पर कोई नंबर प्लेट नहीं था।
जब उसको रुकने का इशारा किया तो वह रुका नहीं उल्टा उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने उसका पीछा किया और वह यहां तक पहुंचा और यहां भी उसने भागने की कोशिश की और फिर एक बार पुलिस पर फायरिंग करने लगा। तब जाकर पुलिस ने जवाबी फायरिंग की।
सीओ सिटी ने आगे बताया कि मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। मैं कहना चाहूंगा कि थाना कोतवाली नगर की टीम ने बहुत ही अच्छा कार्य किया है, इससे तमंचा एवं कारतूस भी बरामद हुए हैं। थाना कोतवाली नगर में तो नहीं लेकिन शामली के तीन थानों पर इस पर गोकशी, चोरी उसके अलावा भी इसका आपराधिक इतिहास खंगाला जाएगा, क्योंकि अभी जस्ट यह घटना हुई है।
यह सही बात है वह अपराध से तौबा कर रहा था तो मैं यही कहना चाहूंगा कि जो भी मुलजिम है या अपराधी है वो इस बात का ध्यान रखें की कानून आज नहीं तो कल उन तक पहुंच ही जाएगा तो सच है कि वह अपराध छोड़ दें।