Nainital News: पर्यटन कारोबारियों के सब्र का बांध टूटा, लोग सड़क पर उतरे
Nainital News: बीते चार दिनों से नगर में बड़ी आबादी वाले क्षेत्रों में पानी के सुचारू न होने पर रविवार को पर्यटन कारोबारियों समेत शहरवासियों के सब्र का बांध टूट गया। पर्यटन कारोबारी और शहरवासियों ने मल्लीताल पंत पार्क के पास रविवार को धरना प्रदर्शन किया। चेतावनी दी कि पानी सुचारू नहीं होने तक प्रदर्शन जारी रखेंगे। लोगों ने हाईकोर्ट से इस मामले का स्वत: संज्ञान लेकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है।
बता दें कि मंगलवार बीती 20 जून को डीएसए मैदान में बॉक्सिंग रिंग निर्माण के लिए जेसीबी से खोदाई में बिड़ला लाइन का एक पाइप क्षतिग्रस्त हो गया था। 24 घंटे बाद इस लाइन को दुरुस्त किया ही था कि पानी सुचारू करते ही फिर पाइप लाइन फट गई।
एक-एक दिन के अंतराल में इससे जुड़ी स्नोव्यू और रतन कॉटेज की लाइन भी टूट गईं। बीते चार दिन से नगर की करीब आधी आबादी को पानी नहीं मिल रहा है। 50 फीसदी से अधिक होटल वाले क्षेत्र में पानी न होने से पर्यटन कारोबार भी चौपट है।
रविवार सुबह पाइप लाइन दुरुस्त होने और पानी मिलने की आशा में लोग शांत थे, लेकिन पानी सुचारू करते ही बिड़ला व स्नोव्यू के पाइप फिर से फट गए और लोगों के सब्र का बांध टूट गया। इस पर गुस्साए लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया। पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी ने भी धरनास्थल पर पहुंचकर विरोध किया।
सूचना पर जल संस्थान समेत प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसडीएम राहुल साह की ओर से उन्हें आश्वासन दिया गया कि सोमवार को लाइन ठीक कर पानी की सप्लाई को सुचारू किया जाएगा। वहीं जल संस्थान के अधिकारी ने उन्हें कार्य कर तत्काल पानी की आपूर्ति का आश्वासन दिया। प्रदर्शनकारियों में होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट, संजय कुमार, भानु पंत, वेद साह आदि मौजूद रहे।