Nainital News: पर्यटन कारोबारियों के सब्र का बांध टूटा, लोग सड़क पर उतरे

 
Nainital News: Patience of tourism businessmen broke, people came on the road
Whatsapp Channel Join Now

Nainital News: बीते चार दिनों से नगर में बड़ी आबादी वाले क्षेत्रों में पानी के सुचारू न होने पर रविवार को पर्यटन कारोबारियों समेत शहरवासियों के सब्र का बांध टूट गया। पर्यटन कारोबारी और शहरवासियों ने मल्लीताल पंत पार्क के पास रविवार को धरना प्रदर्शन किया। चेतावनी दी कि पानी सुचारू नहीं होने तक प्रदर्शन जारी रखेंगे। लोगों ने हाईकोर्ट से इस मामले का स्वत: संज्ञान लेकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है।

Nainital News: Patience of tourism businessmen broke, people came on the road

बता दें कि मंगलवार बीती 20 जून को डीएसए मैदान में बॉक्सिंग रिंग निर्माण के लिए जेसीबी से खोदाई में बिड़ला लाइन का एक पाइप क्षतिग्रस्त हो गया था। 24 घंटे बाद इस लाइन को दुरुस्त किया ही था कि पानी सुचारू करते ही फिर पाइप लाइन फट गई।

Nainital News: Patience of tourism businessmen broke, people came on the road

एक-एक दिन के अंतराल में इससे जुड़ी स्नोव्यू और रतन कॉटेज की लाइन भी टूट गईं। बीते चार दिन से नगर की करीब आधी आबादी को पानी नहीं मिल रहा है। 50 फीसदी से अधिक होटल वाले क्षेत्र में पानी न होने से पर्यटन कारोबार भी चौपट है।

Nainital News: Patience of tourism businessmen broke, people came on the road

रविवार सुबह पाइप लाइन दुरुस्त होने और पानी मिलने की आशा में लोग शांत थे, लेकिन पानी सुचारू करते ही बिड़ला व स्नोव्यू के पाइप फिर से फट गए और लोगों के सब्र का बांध टूट गया। इस पर गुस्साए लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया। पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी ने भी धरनास्थल पर पहुंचकर विरोध किया।

Nainital News: Patience of tourism businessmen broke, people came on the road

सूचना पर जल संस्थान समेत प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसडीएम राहुल साह की ओर से उन्हें आश्वासन दिया गया कि सोमवार को लाइन ठीक कर पानी की सप्लाई को सुचारू किया जाएगा। वहीं जल संस्थान के अधिकारी ने उन्हें कार्य कर तत्काल पानी की आपूर्ति का आश्वासन दिया। प्रदर्शनकारियों में होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट, संजय कुमार, भानु पंत, वेद साह आदि मौजूद रहे।

Nainital News: Patience of tourism businessmen broke, people came on the road

Nainital News: Patience of tourism businessmen broke, people came on the road