Natasa Stankovic And Hardik Pandya: मुंबई लौटते ही भारतीय रंग में रंगा हार्दिक पांड्या का बेटा, एक्स वाइफ नताशा ने शेयर की लेटेस्ट फोटो

 
Natasa Stankovic And Hardik Pandya
Whatsapp Channel Join Now
भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक अपने बेटे अगस्त्य के साथ भारत लौट आई हैं।

Natasa Stankovic And Hardik Pandya Son: इंडियन क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक अपने बेटे अगस्त्य के साथ भारत लौट आई हैं। तलाक के बाद नताशा स्टेनकोविक अपने बेटे अगस्त्य के साथ सर्बिया चली गई थीं। 

वहां जाकर उनका बेटा अगस्त्य सर्बियन कल्चर सीखने लगा था और भारतीय संस्कृति को भूलने लगा था। इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ था। मगर अब इंडिया वापस आने के बाद अगस्त्य फिर से भारतीय रंग में रंगने लगा है। इसकी जानकारी हमें नताशा के इंस्टा अकाउंट से मिली है।

इसमें उन्होंने अपने और हार्दिक पांड्या के बेटे की एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में अगस्त्य मिट्टी में खिलौनों के साथ खेलता दिख रहा है। इसमें पांड्या फैमिली के दूसरे बच्चे भी दिख रहे हैं। इसी के साथ नताशा ने एक और स्टोरी इंस्टा पर शेयर की। इस स्टोरी में अगस्त्य एक स्कूल में पढ़ता दिखाई दे रहा है।

इसका मतलब है कि अगस्त्य अब शायद सर्बिया वापस न जाए। वो यहीं पर रहकर अपनी पढ़ाई करेगा।  मुंबई वापस आने के बाद अगस्त्य अपने पिता हार्दिक पांड्या से भी मिला था। इसकी एक फोटो ट्विटर पर वायरल है। आपको बता दें कि, अगस्त्य अपने चाचा यानी क्रुणाल पांड्या के घर रह रहा है।

मुंबई आने के बाद नताशा खुद उसे उनके घर छोड़कर आई थीं ताकी वो अपने पिता और उनकी फैमिली से मिल सके। हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक के अलगाव की खबरें मीडिया में काफी चर्चा में रही हैं। बताया जाता है कि दोनों के बीच रिश्ता कुछ खास नहीं था।

दोनों को बीच काफी मतभेद थे, इसलिए दोनों ने मिलकर अलग होने का फैसला किया। तलाक की अनाउंसमेंट के पहले ही नताशा सर्बिया चली गई थीं। तभी से ही खबरें आने लगी थीं कि ये दोनों अलग हो चुके हैं और उसके कुछ समय बाद ही दोनों ने सोशल मीडिया पर अलग होने की बात लोगों से शेयर कर दी थी।

Natasa Stankovic And Hardik Pandya

Natasa Stankovic And Hardik Pandya

Natasa Stankovic And Hardik Pandya

Natasa Stankovic And Hardik Pandya