Pushpa 2: लखनऊ में ‘पुष्पा 2’ के शो में मचा बवाल, थिएटर में चले लात-घूंसे

 
 Pushpa 2
Whatsapp Channel Join Now

 फिल्म ‘पुष्पा 2’ क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है। इस बीच खबर सामने आ रही है कि यूपी की राजधानी लखनऊ में फिल्म पुष्पा-2 के नाइट शो में हूटिंग पर जमकर लात-घूंसे चले।

Pushpa 2 Night Show: लखनऊ के विन पैलेस मल्टीप्लेक्स में फिल्म पुष्पा-2 के नाइट शो के दौरान हंगामा हो गया। हूटिंग को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद गाली-गलौज के बाद मारपीट में बदल गया।

इस वजह से सिनेमा हाल में बैठी महिलाओं और बच्चों में भगदड़ मच गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए। बवाल बढ़ता देखकर बाउंसर जब बीच बचाव करने पहुंचे तो उनसे भी हमलावर भिड़ गए।

असिस्टेंट मैनेजर की सूचना पर विकासनगर थाने से पुलिस पहुंची और मारपीट कर रहे दोनों पक्षों को हिरासत में लिया। मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि कई युवक उछल-उछलकर एक दूसरे को बेल्ट और लात घूंसा मार रहे हैं।

मारपीट करने वाले युवकों को तीन-चार लोग अगल करने की कोशिश कर रहे हैं। इसके बाद भी एक युवक की लगातार पिटाई की जा रही है। इसमें एक युवती भी शामिल है। इससे लग रहा है कि विवाद के पीछे महिलाओं के साथ अभद्रता हुई है।

पुलिस ने बताया कि सिनेमा हॉल के असिस्टेंट मैनेजर दुर्गेश कुमार की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। मारपीट करने वाले बाराबंकी देवा टिकापुर निवासी विशाल बाबू, बलिया खेजुरी रामगढ़ के दीपक चौहान व शिवम चौहान और लखनऊ कल्याणपुर पुरानी बस्ती के तपश पाल, आदिलनगर खोया मंडी के अरसलान और नूरूद्दीन के खिलाफ शांति भंग में कार्रवाई की गई है।

 Pushpa 2

 Pushpa 2

 Pushpa 2

 Pushpa 2