Rape Accused: रेप आरोपी महंत को छुड़ाने के लिए साधुओं ने एसपी ऑफिस के बाहर भजन-कीर्तन के माध्यम से किया प्रदर्शन
Rape Accused: गुरुवार को रामपुर एसपी ऑफिस के बाहर महंत को जेल से छुड़ाने के लिए साधु-संतों ने प्रदर्शन किया। साधु-संतों की मंडली जेल भेजे गए महंत को छोड़ने, दरोगा को सस्पेंड करने और तीन अन्य आरोपियों के नाम बाहर निकालने की जोरदार मांग की।
हंगामे की सूचना पर पुलिस ने मामले को शांत कराया। बता दें कि रामपुर जिले के थाना अजीमनगर के एक गांव में किशोरी की शादी के 20 दिन बाद एक बच्चा पैदा हुआ। जिसके बाद गांव में हंगामा मच गया।
परिजनों ने किशोरी से पूछताछ की तो मंदिर के पुजारी का नाम सामने आया। किशोरी मंदिर में पूजा करने जाती थी। परिजनों ने महंत सहित चार आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी।
पुलिस ने महंत और उसके तीन साथियों के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा लिखकर तफ्तीश की। पुलिस ने इस मामले में बच्चे और महंत का डीएनए भी कराया। महंत को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया गया।