Retired Engineer Transfer: तो क्या यूपी में रिटायर इंजीनियरों के भी होंगे तबादले? सूची पर भड़की एसोसिएशन
Retired Engineer Transfer: तबादला नीति के तहत लोक निर्माण विभाग द्वारा मानव संपदा पोर्टल पर डाली गई कार्मिकों की सूची विवादों में आ गई है। विभाग से सेवानिवृत्त हो चुके इंजीनियरों को भी अभी तैनात दिखाया जा रहा है। कई अन्य गड़बड़ियां भी हैं।
विभाग ने सूची की कमियों को दूर नहीं किया तो फिर से एक तबादला धांधली का जिन्न बाहर निकलेगा। ध्यान रहे कि दो साल पूर्व विभाग में हुए तबादला धांधली में विभागाध्यक्ष से लेकर प्रधान सहायक तक फंसे थे और सभी को निलंबित किया गया था।
कई के खिलाफ सरकार ने कठोर कार्रवाई की थी। डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के अध्यक्ष एनडी द्विवेदी के मुताबिक मानव संपदा पोर्टल पर डाला डाटा 95 फीसदी तक गलत है। द्विवेदी के मुताबिक अपलोड सूची में तीन साल पहले स्थानांतरित व प्रोन्नत होकर अधीक्षण अभियंता तक पहुंचे जय सिंह जो कि अब सेवानिवृत्त हो चुके हैं।
उन्हें प्रांतीय खंड लखनऊ में जेई के पद पर कार्यरत दिखाया गया है। प्रतापगढ़ में तैनात जेई अतुल कुमार मैकेनिकल संवर्ग में हैं, उनका नाम सिविल की सूची में है। इसके अलावा हर मंडल में दर्जनों जेई की सेवा अवधि व तैनाती अवधि के वर्ष में बड़ी खमियां हैं।
पीडब्ल्यूडी के विभागाध्यक्ष वीके श्रीवास्तव ने कहा कि कर्मचारी संगठनों से कार्मिकों की अपलोड सूची पर आपतियां मांगी गई है। आपत्तियों का परीक्षण करने के बाद संशोधित सूची अपलोड की जाएगी और उसी सूची से तबादले किए जाएंगे।
तबादले की सूची पर भी आपत्तिया ली जाएंगी। डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के अध्यक्ष एनडी द्विवेदी ने बताया है कि स्थानातरण नीति का शत प्रतिशत पालन करने गलत डेटा को सही कराने के लिए विभाग को नोटिस दिया गया है। तबादला सूची में कई कार्यरत इंजीनियरों को त्यागपत्र दिया हुआ दिखाया गया है।
बड़ी संख्या में जेई के नाम लिस्ट से गायब हैं। एक ही खंड में दो-दो एक्सईएन तैनात दिखाए गए हैं। अगर तबादला नीति का शत प्रतिशत पालन नहीं किया गया और गलत डेटा के आधार पर तबादले किए गए तो आंदोलन किया जाएगा।