Road Accident: वाराणसी के व्यापारी की औराई में सड़क दुर्घटना में हुई मौत
Road Accident: वाराणसी। जनपद के चेतगंज थाना क्षेत्र के सरायगोर्वधन मुहल्ले के रहने वाले मो. आलम राईन पुत्र स्व. इस्लाम चौधरी की आज औराई में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। जिसकी शिनाख्त मृतक के जेब में रहे आधार कार्ड से हुई।
वहीं आधार कार्ड में दिये गये पते के आधार पर औराई पुलिस ने जब वाराणसी के चेतगंज थाने से सम्पर्क किया तब जाकर मृतक के परिजनों को घटना के बारे में जानकारी प्राप्त हुई। जहां बताया जाता है कि मृतक के परिजन दर्शन पूजन करने के लिये अजमेर शरीफ गये हुये है।
जिन्हें घटना की जानकारी होते ही परिजन वाराणसी के लिये रवाना हो चुके है, जहां मृतक के शव को उनके आने के बाद ही सुपुर्दे खाक किया जायेगा। घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि मृतक मो. आलम आर्टिफिशियल ज्वेलरी का कार्य करता था, और वो हमेशा माल को डिलेवरी करने के लिये अपनी टीवीएस मोपेड से बराबर औराई व अन्य जगहों पर जाया करता था।
जिसमें आज किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मृतक के साथ दुर्घटना घटित हो गयी और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। बताया जाता है कि घटना की जानकारी होने के बाद परिवार के अन्य सदस्य मृतक के शव को लेने के लिये औराई के लिये निकल गये, जहां मृतक के शव का पोस्टमार्टम पुलिस के द्वारा ज्ञानपुर चिकित्सालय में कराया गया और शव को परिजनों को सौंप दिया गया।
समाचार दिये जाने तक मृतक के परिजनों की ओर से कानूनी कार्यवाही करने के लिये किसी भी तहरीर आदि की जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी। वहीं मृतक के सम्बन्ध में क्षेत्रीय लोगों का कहना था कि मृतक मृदुभाषी होने के साथ ही क्षेत्र के लोगों की काफी मदद भी किया करता था।
तथा व्यवहार कुशल व्यक्ति था तथा मृतक की शादी लगभग दो वर्ष पूर्व कोतवाली थाना क्षेत्र के हरतीरथ मुहल्ले में हुई थी, जिसे एक साल की बेटी भी है। मो. आलम के मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों के साथ ही मुहल्ले के लोगों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।