Roller Skating: सनबीम भगवानपुर के स्केटरों ने किया 10 स्वर्ण पदकों पर कब्जा
Roller Skating: वाराणसी। जनपद स्तरीय स्केटिंग प्रतियोगिता में सनबीम भगवानपुर के स्केटरों ने शानदार प्रदर्शन कर नौ स्वर्ण, पांच रजत और छः कांस्य पदक जीते। बताते चले कि संत अतुलानंद कान्वेंट स्कूल कोईराजपुर में रविवार को इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
उक्त जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में सभी स्कूलों व क्लबों के लगभग 300 स्केटरों ने हिस्सा लिया। जिसमें सनबीम भगवानपुर के खिलाड़ियों ने कुल 20 पदकों पर अपना कब्जा जमाया।
वहीं टीम के प्रशिक्षक इन्तेजार मेहंदी ने बताया कि अथर्व, देवांश ने दो स्वर्ण, आशवी पाठक ने दो, श्रेयांश व शारन्या ने एक-एक स्वर्ण पदक, भास्कर मिश्रा, अनन्या, प्रीशा चौधरी ने रजत पदक और माहीन राजा, मानसी चौधरी ने कांस्य पदक जीता।
साथ ही राजकीय क्वींस इण्टर कालेज के आशुतोष यादव व राॅयल एकेडमी के सुल्ताने अल्तमस रजा भी आये प्रथम स्थान पर
वहीं दूसरी ओर राजकीय क्वींस इण्टर कालेज के आशुतोष यादव ने अपने ऐज ग्रुप 11-14 में प्रथम स्थान व राॅयल एकेडमी के अल्तमस सुल्ताने रजा ने भी अपने ऐज ग्रुप 11-14 में प्रथम स्थान प्राप्त किया।