Sawan 2023: 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे डॉक्टर और एंबुलेंस, काशी विश्वनाथ धाम में चलेगा अस्थायी अस्पताल

 
Sawan 2023: Doctors and ambulances will be available 24 hours, temporary hospital will run in Kashi Vishwanath Dham
Whatsapp Channel Join Now
सावन में सभी सरकारी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है। निजी अस्पतालों में लक्ष्मी हॉस्पिटल, मारवाड़ी हिंदू हॉस्पिटल, रामकृष्ण मिशन होम आफ सर्विस लक्सा, राजा बलदेव दास बिड़ला अस्पताल मच्छोदरी, माता आनंदमयी हॉस्पिटल शिवाला में 10-10 बेड सुरक्षित किए गए हैं।

Sawan 2023: सावन में काशी विश्वनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं को जरूरत पड़ने पर चिकित्सकीय सुविधा मुहैया कराई जाएगी। इसके लिए मंदिर चौक पर अस्थायी अस्पताल बनाने का निर्णय लिया गया है। सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि तीन शिफ्ट में डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ काम करेगा।

Sawan 2023: Doctors and ambulances will be available 24 hours, temporary hospital will run in Kashi Vishwanath Dham

जरूरी दवाइयां मिलेंगी और प्राथमिक जांच भी हो सकेगी। हर सोमवार को धाम परिसर में चार अलग-अलग स्थानों पर डॉक्टरों की टीम भी मौजूद रहेगी। मंदिर परिसर के बाहर 24 घंटे एंबुलेंस मिल जाएगी।

Sawan 2023: Doctors and ambulances will be available 24 hours, temporary hospital will run in Kashi Vishwanath Dham

इस बार सावन चार जुलाई से 31 अगस्त तक रहेगा। इस बीच आठ सोमवार पड़ेंगे। प्रशासन का अनुमान है कि दो करोड़ श्रद्धालु आएंगे। इसे देखते हुए ही स्वास्थ्य विभाग ने तीन शिफ्ट (सुबह 7 से 2 बजे, दोपहर 2 से रात 8 बजे और रात 8 बजे से अगले दिन सुबह सात बजे तक) में दो-दो डॉक्टरों, फार्मासिस्ट, वार्ड ब्वाय की ड्यूटी लगाई है। शाश्वमेध घाट व मंदिर के बाहर 108 एंबुलेंस भी 24 घंटे खड़ी रहेगी।

Sawan 2023: Doctors and ambulances will be available 24 hours, temporary hospital will run in Kashi Vishwanath Dham

अस्पतालों में बेड सुरक्षित - सावन में सभी सरकारी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है। निजी अस्पतालों में लक्ष्मी हॉस्पिटल, मारवाड़ी हिंदू हॉस्पिटल, रामकृष्ण मिशन होम आफ सर्विस लक्सा, राजा बलदेव दास बिड़ला अस्पताल मच्छोदरी, माता आनंदमयी हॉस्पिटल शिवाला में 10-10 बेड सुरक्षित किए गए हैं।

Sawan 2023: Doctors and ambulances will be available 24 hours, temporary hospital will run in Kashi Vishwanath Dham

मार्कंडेय महादेव, रामेश्वर, शूलटंकेश्वर मंदिर पर रहेगी टीम - सोमवार को मार्कंडेय महादेव, रामेश्वर, शूलटंकेश्वर मंदिर पर भी स्वास्थ्य महकमे की टीम रहेगी। डॉक्टरों की टीम रविवार रात आठ बजे से सोमवार रात 12 बजे तक मौजूद रहेगी। टीमों का प्रभारी नियुक्त कर दिए गए हैं। जल पुलिस चौकी, थाना चौक पर भी तीन शिफ्ट में स्वास्थ्य टीम तैनात रहेगी।

Sawan 2023: Doctors and ambulances will be available 24 hours, temporary hospital will run in Kashi Vishwanath Dham

एसीएमओ डाॅ. एके मौर्या बने नोडल अधिकारी - काशी विश्वनाथ धाम परिसर में चलने वाले अस्थायी अस्पताल सहित अन्य सुविधाओं की निगरानी के लिए एडिशनल सीएमओ डॉ. एके मौर्या को नोडल अधिकारी बनाया गया है। डॉ. मौर्या हर टीम के प्रमुख से हर दिन बात करेंगे। साथ ही व्यवस्थाओं की निगरानी करते रहेंगे।

Sawan 2023: Doctors and ambulances will be available 24 hours, temporary hospital will run in Kashi Vishwanath Dham