SDM Jyoti Maurya: SDM बनने के बाद सफाईकर्मी पति को छोड़ने वाली Jyoti Maurya का वीडियो वायरल

 
UP SDM News: Video of Jyoti Maurya, who left her sweeper husband after becoming SDM, went viral
Whatsapp Channel Join Now

SDM Jyoti Maurya: एसडीएम बनने के बाद पति को छोड़ आशिक को अपना लेने वाली एसडीएम ज्योति मौर्या इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। सोशल मीडिया पर ज्योति मौर्या का वीडियो और कुछ तस्वीरें तेजी से वायरल हो रहा है।

UP SDM News: Video of Jyoti Maurya, who left her sweeper husband after becoming SDM, went viral

इसी बीच ज्योति मौर्या का एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने पति और ससुराल वालों को कोसते नजर आ रहीं हैं। वहीं ज्योति मौर्या ने अपने पति और ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है।

UP SDM News: Video of Jyoti Maurya, who left her sweeper husband after becoming SDM, went viral

आलोक के मुताबिक साल 2010 में उसकी वाराणसी के चिरई गांव की रहने वाली ज्योति से शादी हुई। ज्योति ने शादी के बाद आगे की पढ़ाई जारी रखने की हसरत बताई। उसके बाद आलोक ने अपनी छोटी सी तनख्वाह में से पैसे काटकर उसकी पढ़ाई के लिए रुपये जोड़े।

UP SDM News: Video of Jyoti Maurya, who left her sweeper husband after becoming SDM, went viral

इसके लिए उसने अपनी छोटी-छोटी खुशियों को कुर्बान किया। पत्नी की पढ़ाई में कोई कसर न रह जाए इसलिए उसका दाखिला प्रयागराज के एक अच्छे कोचिंग सेंटर में कराया था। बताया जा रहा है कि साल 2015 में दोनों को जुड़वा बेटियां हुईं, उसी दिन पीसीएस परीक्षा का परिणाम भी आया और ज्योति का चयन पीसीएस में हो गया। पूरे घर में खुशी छा गई।

UP SDM News: Video of Jyoti Maurya, who left her sweeper husband after becoming SDM, went viral

ज्योति ने इसका श्रेय अपने पति आलोक मौर्य और ससुर को दिया, लेकिन कुछ दिन बाद अफसर बनी पत्नी ज्योति ने अपने उसी पति और ससुरा वालों के खिलाफ दहेज मांगने, बदनाम करने और उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए धूमनगंज थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया।

UP SDM News: Video of Jyoti Maurya, who left her sweeper husband after becoming SDM, went viral

आलोक और ज्योति की शादीशुदा जिंदगी सही चल रही थी लेकिन इसी बीच साल 2020 में ज्योति की मुलाकात होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे से हुई। आलोक का कहना है कि ज्योति मनीष के करीब और उससे दूर होती चली गई।

पति आलोक मौर्य का आरोप है कि उसे अपनी पत्नी पर शक हुआ तो उसने मोबाइल चेक किया। इसमें मनीष दुबे, जोकि होमगार्ड कमांडेंट के पद पर तैनात है, के साथ उसकी पत्नी ज्योति मौर्य का ओपन चैट सामने आया।

UP SDM News: Video of Jyoti Maurya, who left her sweeper husband after becoming SDM, went viral

यही नहीं उसका आरोप है कि दोनों को उसने रंगे हाथ पकड़ लिया था। बताया जा रहा है कि ज्योति का प्रेमी फिलहाल गाजियाबाद में होमगार्ड कमांडेंट के पद पर तैनात है, उसने अपनी पत्नी को तलाक देने की अर्जी कोर्ट में दे रखी है। वहीं ज्योति भी आलोक से तलाक की मांग कर रही है।