Seema Haider: सीमा हैदर के मामले में आया नया मोड़, पाकिस्तानी प्रेमी ने कहा - सचिन से पहले उससे रही नजदीकियां
Seema Haider: पाकिस्तान से वायरल वीडियो में एक युवक दावा कर रहा है कि सचिन से पहले सीमा हैदर ने पबजी पर उससे न केवल पहचान बढ़ाई थी बल्कि सब कुछ छोड़कर उसके पास आने के लिए भी कहा। युवक का कहना है कि क्रिकेट की शौकीन सीमा विश्वकप मैच देखने के लिए हिंदुस्तान गई। इसके बाद वह पाकिस्तान लौट आएगी। वहीं, सीमा ने सांभा नामक इस युवक के दावे को सिरे से खारिज कर दिया है।
वायरल वीडियो में फ्रीलांसर पत्रकार सांभा से बात कर रहा है। इसमें सांभा का कहना है कि वह सीमा को दो साल से जानता है। सीमा पबजी की शौकीन है लेकिन वह क्रिकेट ज्यादा पसंद करती है। पबजी पर खेलते समय सीमा ने उसका मोबाइल नंबर लिया था।
इसके बाद वह चैटिंग और कॉल करने लगी। सीमा गहने आदि बेचकर उसके पास आने के लिए तैयार थी लेकिन वह तैयार नहीं था। वीडियो में दावा किया जा रहा है कि जल्द वह सीमा की चैटिंग आदि भी उजागर करेगा।
इस बारे में सीमा हैदर का कहना है कि वह इस युवक को जानती भी नहीं है। वह क्रिकेट की अधिक शौकीन नहीं है, लेकिन भारत-पाक का मैच देख लेती है। कुछ लोग उसके भारत आने और सचिन से शादी करने से कुंठित हैं, इसलिए बदनाम करने की नीयत से इस तरह के आरोप लगा रहे हैं।
'ठकुराइन' शब्द के इस्तेमाल से राजपूत सभा नाराज - राजपूत उत्थान सभा के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर धीरज सिंह ने सीमा हैदर के नाम के आगे ‘ठकुराइन’ शब्द के इस्तेमाल करने पर आपत्ति जताते हुए नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि सीमा को 'ठकुराइन' शब्द उपयोग करने का अधिकार नहीं है।
सीमा ने राजपूत समाज को अपमानित किया है। उसके पाकिस्तान में जाति-बिरादरी का कोई अता-पता नहीं है और यहां जिस युवक के पास आई है। वह भी राजपूत यानी ठाकुर नहीं है। राजपूत शब्द कोई लड्डू नहीं जो कोई भी दुकान पर जाकर खरीद ले। सिंह ने शासन-प्रशासन से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।