Varanasi News: समाजसेवी डा. गुफरान जावेद जेडआरयूसीसी के बने सदस्य
Varanasi News: वाराणसी। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने वाराणसी के युवा समाजसेवी एवं राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के पदाधिकारी डा. गुफरान जावेद को रेल मंत्रालय की विशेष अभिरुचि के अन्तर्गत उत्तर मध्य रेलवे की क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति का सदस्य नियुक्त किया है।
जिन्हें दो वर्ष की अवधि के लिए गठित इस उच्च स्तरीय समिति के सदस्य के रूप में वह रेल विभाग द्वारा संचालित खानपान यूनिट, पैंट्री कार, बुक स्टाॅल आदि का निरीक्षण करेंगे, तथा उ. प्र., म. प्र., हरियाणा व राजस्थान राज्यों से जुड़े क्षेत्रों में यात्रियों की सुविधाओं में वृद्धि हेतु अपने सुझाव देंगे।
वहीं डा. गुफरान जावेद ने रेल मंत्री का आभार जताते हुए कहा कि रेलवे उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा, सुविधाओं, स्वच्छता व ट्रेनों के समयबद्ध परिचालन को लेकर अपने सुझाव देंगे।
डा. गुफरान जावेद के सदस्य मनोनीत किये जाने पर भारतीय रेल यात्री कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं उत्तर मध्य रेलवे के जेडआरयूसीसी सदस्य डा. प्रदीप कुमार तिवारी, डा. अरविन्द त्रिपाठी सहित इष्ट मित्रों, शुभचिंतकों एवं रेल अधिकारियों ने बधाई देते हुए सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं भी दी।