State News: जिगोलो बनने की चाह में बुजुर्ग ने गंवाए 11 रुपये, 600 लोग बने शिकार

 
State News: In the desire to become a gigolo, the elderly lost Rs 11, 600 people became victims
Whatsapp Channel Join Now
गैंग के दोनों सदस्य देशभर 600 से ज्यादा लोगों से लाखों रुपए की ठगी कर चुके हैं। आरोपियों ने एक वेबसाइट बनाकर उसके जरिए प्ले ब्वॉय सर्विस जिगोलो सर्विस और एक्सकॉर्ट सर्विस देने के झांसा देकर ठगी करना शुरू किया था।

State News: भिलाई जिले के आनंद विहार कालोनी पद्मनाभपुर निवासी बुजुर्ग से हुई ठगी के मामले के पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पश्चिम बंगाल के कोलकाता से गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपितों ने ठगी के पूरे सिस्टम की जानकारी दी है।

State News:

आरोपितों ने पुलिस को बताया है कि वे लोग एक फर्जी काल सेंटर चलाते थे। जिसमें वे डेटिंग साइट पर आइडी बनाने, पंजीयन करने, कार्ड बनाने और डेट फिक्स करवाने के नाम पर ठगी करते थे। यदि कोई व्यक्ति बाद में अपने रुपये वापस मांगता तो वे रुपये लौटाने के प्रोसेसिंग फीस के नाम पर भी रुपये ऐेंठते थे। आरोपितों ने पद्मनाभपुर निवासी बुजुर्ग को जिगोलो (प्ले बॉय वर्कर) बनाने के नाम पर अपना शिकार बनाया था।

State News:

आरोपितों ने पीड़ित से कुल 11 लाख रुपये की ठगी की

आरोपितों ने बुजुर्ग से कहा था कि यदि वे सर्विस प्रोवाइडर (जिगोलो) बनते हैं तो उन्हें किसी भी महिला के एक डेटिंग करने पर 20 हजार रुपये मिलेंगे। इस तरह से आरोपितों ने पीड़ित से कुल 11 लाख रुपये की ठगी की थी। पुलिस ने इस गिरोह के एक आरोपित को कोलकाता से गिरफ्तार किया है और उसे दुर्ग लाया जा रहा है। साथ ही दो अन्य महिलाओं को नोटिस जारी किया गया है जिसमें पुलिस के समक्ष उन्हें उपस्थित  होने के लिए कहा गया है।

State News:

पत्रकार वार्ता में एसपी डा. अभिषेक पल्लव ने इस मामले का पर्दाफाश किया। उन्होंने बताया कि आरोपितों ने आनंद विहार कालोनी फेस-2 पद्मनाभपुर निवासी सोमीर कुमार चंद्रा ने इस गिरोह के खिलाफ शिकायत की थी। पीड़ित के पास 23 सितंबर 2022 को एकांश मोटर्स की ओर से एक मैसेज आया था।

आनलाइन डेटिंग साइट का सदस्य बनाने का दिया झांसा 

मैसेज में दिए गए नंबरों पर बात करने पर आरोपितों ने आनलाइन डेटिंग साइट का सदस्य बनाने का झांसा दिया और रेजिस्ट्रैशन व आइडी बनाने सहित अन्य प्रक्रियाओं के नाम पर कुल 11 लाख रुपये की ठगी की थी। उन्होंने बताया कि ठगी के इस मामले में सौम्य ज्योति दास (23) निवासी बडोली मोहननपुर हाल निवासी संतोषपुर कोलकाता पश्चिम बंगाल और उसकी प्रेमिका प्रिया मंडल (27) निवासी जोधपुर कालोनी कोलकाता पश्चिम बंगाल को गिरफ्तार किया गया है।

State News:

सौम्य ज्योति दास, किसी भी पीड़ित से कंपनी का मैनेजर संजय चौधरी बनकर बात करता था। वहीं आरोपित प्रिया मंडल कंपनी की एमडी बनकर बात करती थी और अपना नाम माही बताती थी। साथ में करने के दौरान ही दोनों आरोपितों में प्रेम संबंध स्थापित हो गया था और वे लोग शनिवार को शादी करने वाले थे। 

बेटी होने पर पत्नी को घर से निकाला, दिया तीन तलाक 

State News: In the desire to become a gigolo, the elderly lost Rs 11, 600 people became victims

मेरठ। दहेज में दो लाख रुपये और बुलेट बाइक की मांग पूरी न होने पर ससुरालीजनों ने महिला को पीटकर घर से बाहर कर दिया। अब बेटी पैदा होने पर पति ने तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया।। पीड़िता ने पुलिस से गुहार लगाई। इस मामले में पुलिस ने पति समेत छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

लिसाडी गेट क्षेत्र के जाकिर कालोनी गली नंबर 11 निवासी हुसनजहां की शादी जाकिर कालोनी गली नंबर 14 निवासी शादाब से 30 दिसंबर 2021 को हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही पति शादाब, ननद शबाना, अनम, व ननदोई अफसार, व सास तसीला अतिरिक्त दहेज में दो लाख रुपये और बुलेट बाइक की मांग को लेकर प्रताड़ित करते थे। मांग पूरी न होने पर गर्भवती हालत में उसे पीटकर घर से निकाल दिया था।

State News:

उसके बाद बिरादरी के लोगो की पंचायत हुई पंचायत मै पति ने मांफी मांगी उसके बाद पत्नी को साथ ले गया। किसी तरह वह मायके आई। उसने मायके में आपरेशन से एक बच्ची को जन्म दिया। बच्ची पैदा होने पर पति तलाक देने की धमकी दे रहा है।

दहेज मिलने के बाद ही रखने की बात कह रहा है। दो दिन पहले बेटी होने पर पति ने मारपीट कर तलाक देकर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने मामले की शिकायत लिसाडी गेट थाने में की। इंस्पेक्टर लिसाडी गेट कुलदीप सिंह ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।