Tillu Tajpuria Murder: गैंगस्टर टिल्लू की हत्या में तिहाड़ के 99 अफसरों पर कार्रवाई
Tillu Tajpuria Murder: तिहाड़ में प्रिंस तेवतिया और टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के बाद से काफी किरकिरी हो रही है। ऐसे में अब जेल प्रशासन ने छवि सुधारने के लिए गुरुवार को 99 जेलकर्मियों का तबादला कर दिया।
प्रशासन ने उपाधीक्षक सहित सहायक अधीक्षक, हेड वार्डर, वार्डर, हेड मेट्रन, वार्डर को दूसरे जेल में भेज दिया है। कुछ जेलकर्मियों को मुख्यालय भेजा गया है। तबादले से पहले जेल महानिदेशक संजय बेनीवाल ने सभी अधीक्षकों के साथ बैठक की थी। इसमें कार्यक्षमता के मुताबिक जेलकर्मियों की तैनाती की बात कही गई थी
उपाधीक्षक संजय गुप्ता को जेल संख्या 15 से जेल संख्या 10, अजय भाटिया मुख्यालय से जेल संख्या 15, बच्चा मांझी जेल संख्या पांच से 10, ऋषि कुमार जेल संख्या 10 से पांच भेजे गए हैं। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दिनेश देवी को जेल संख्या एक के साथ जेल संख्या तीन का भी प्रभार सौंपा गया है।
रेणुका चौहान जेल संख्या 16 से एक, मनमोहन को जेल संख्या एक से मुख्यालय, बलराम मुख्यालय से जेल संख्या पांच, संजीव जेल संख्या 13 से जेल संख्या तीन, राजेश जेल संख्या तीन से 13, मंदीप सिंह जेल संख्या चार से जेल संख्या आठ- नौ भेजा गया है।
साथ ही, सहायक अधीक्षक हरिओम अहलावत व सत्यवान जेल संख्या 15 से जेल संख्या 10, संजय खोखर जेल संख्या चार से 15, अक्षय खत्री जेल संख्या 4 से 15, सुनील मोर जेल संख्या चार से 13, अमित कुमार पीडब्ल्यूए ब्रांच से जेल संख्या 13, हरिकिशन शर्मा मुख्यालय से जेल संख्या तीन, नवीन दहिया मुख्यालय से जेल संख्या पांच, निश्छल शर्मा जेल संख्या 13 से आरएमओ, विजय कुमार जेल संख्या 13 से तीन, मुनीश कुमार जेल संख्या 12 से चार, संदीप मलिक जेल संख्या 14 से चार भेजे गए हैं। इसके साथ ही बड़ी संख्या में हेडवार्डर और वार्डर का तबादला एक जेल से दूसरे जेल में किया गया है।