UP CM Yogi: अतीक के कब्जे से छुड़ाई जमीन पर महाकुंभ से पहले PDA बनाएगा 700 फ्लैट, शासन को भेजा प्रस्ताव

 
UP CM Yogi: PDA will build 700 flats before Mahakumbh on the land freed from Atiq's possession, proposal sent to the government
Whatsapp Channel Join Now
माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ ने दबंगई के बल पर झलवा सुलेमसराय चकिया नैनी कसारी- मसारी और झूंसी नैनी में बेशकीमती जमीन पर कब्जा कर लिया था। समय बीतने के साथ जब जमीनों के अभिलेखों की पड़ताल हुई तो जमीन माफिया के बजाय नगर निगम अस्थान व अन्य विभागों की निकली। कब्जे वाली जमीन पर माफिया और उसके करीबियों ने मकान भी बनवा लिया था।

UP CM Yogi: माफिया अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त कराई गई अन्य स्थानों की जमीन पर भी गरीबों के लिए आशियाना तैयार होने जा रहा है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने डेढ़ हजार फ्लैट तैयार करने का प्रस्ताव शासन के पास भेजा है। महाकुंभ 2025 के पहले 700 फ्लैट निर्मित करने की तैयारी भी कर ली गई है।

UP CM Yogi: PDA will build 700 flats before Mahakumbh on the land freed from Atiq's possession, proposal sent to the government

शासन से हरी झंडी मिलते ही प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। यह प्रक्रिया ठीक उसी तरह है, जिस तरह से लूकरगंज में माफिया अतीक अहमद की कब्जे वाली तीन बीघा जमीन को मुक्त कराकर पीएम आवास योजना के तहत 76 फ्लैट निर्माण कराए गए। यहां पर बने फ्लैट के आवंटियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज खुद चाबी सौंपी।

UP CM Yogi: PDA will build 700 flats before Mahakumbh on the land freed from Atiq's possession, proposal sent to the government

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ ने दबंगई के बल पर झलवा, सुलेमसराय, चकिया, नैनी, कसारी- मसारी और झूंसी, नैनी में बेशकीमती जमीन पर कब्जा कर लिया था। समय बीतने के साथ जब जमीनों के अभिलेखों की पड़ताल हुई तो जमीन माफिया के बजाय नगर निगम, अस्थान व अन्य विभागों की निकली।

UP CM Yogi: PDA will build 700 flats before Mahakumbh on the land freed from Atiq's possession, proposal sent to the government

कब्जे वाली जमीन पर माफिया और उसके करीबियों ने मकान भी बनवा लिया था। प्रशासन के निर्देश पर पीडीए ने कुछ स्थानों पर अवैध निर्माण को ढहा भी दिया है। इस तरह से नजूल और अस्थान की 20 बीघा से अधिक जमीन को माफिया के कब्जे से मुक्त कराया जा चुका है।

UP CM Yogi: PDA will build 700 flats before Mahakumbh on the land freed from Atiq's possession, proposal sent to the government

अब प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने कब्जा मुक्त कराई गई जमीनों पर पीएम आवास योजना के तहत गरीबों के लिए फ्लैट बनाने का प्रस्ताव शासन के पास भेजा है।

UP CM Yogi: PDA will build 700 flats before Mahakumbh on the land freed from Atiq's possession, proposal sent to the government

पीडीए की प्लानिंग के अनुसार पीएम आवास योजना के तहत नैनी में 400 और झूंसी में 500 फ्लैट के निर्माण किए जाएंगे। इसी तरह झलवा में 300, चकिया, फाफामऊ और सुलेमसराय में 100-100 फ्लैट बनाने की तैयारी शुरू है।

UP CM Yogi: PDA will build 700 flats before Mahakumbh on the land freed from Atiq's possession, proposal sent to the government