UP Crime News: ना माँ की ममता और ना ही पिता के प्यार को दी तरजीह, कलयुगी बेटे ने की दोनों की हत्या

 
UP Crime News: Neither mother's affection nor father's love was given preference, Kalyugi son killed both
Whatsapp Channel Join Now
`

UP Crime News: मेरठ के शास्त्रीनगर में मां-बाप की हत्या को अंजाम देने से पहले आर्यन ने दोस्त आदित्य के साथ रुड़की रोड स्थित मिडवे रेस्टोरेंट में पार्टी की थी। बीयर पीने के बाद दोनों स्कूटी से रेस्टोरेंट गए। बताया गया कि दोनों ने इससे पहले खैरनगर से दो चाकू खरीद लिए थे। दोनों सवा 11 बजे शास्त्रीनगर पहुंचे और दोहरे हत्याकांड को अंजाम दे डाला।

UP Crime News: Neither mother's affection nor father's love was given preference, Kalyugi son killed both

आर्यन अपने पिता से बेहद नफरत करता था। यही कारण था कि हत्याकांड से पहले वो जरा सा भी विचलित नहीं था। सोमवार रात को वो पौने नौ बजे घर से निकला। आदित्य को साथ लिया और दोनों पार्टी करने के लिए खतौली के पास मिडवे पहुंच गए। यहां पर दोनों ने पार्टी की।

UP Crime News: Neither mother's affection nor father's love was given preference, Kalyugi son killed both

इसके बाद मेरठ आ गए। रात को सवा 11 बजे तयशुदा प्लानिंग के तहत आर्यन दोस्त आदित्य के साथ घर पहुंचा। पिता के मोबाइल पर फोन करके दरवाजा खुलवाया। आर्यन ने पिता प्रमोद कर्णवाल को बताया कि आदित्य को भी सुबह गुरुग्राम जाना है, ऐसे में वे साथ निकलेंगे। पिता ने कहा कि दोनों सो जाओ।

UP Crime News: Neither mother's affection nor father's love was given preference, Kalyugi son killed both

मां ममता नींद की गोली दिए जाने के कारण पहले से सोई हुई थी। प्रमोद को फोन कर दरवाजा खुलवाने की वजह से नींद की गोली नहीं दी थी। बताया गया कि आर्यन और आदित्य दोनों गैलरी में फोल्डिंग पर लेट गए। लैपटॉप भी खोला।

UP Crime News: Neither mother's affection nor father's love was given preference, Kalyugi son killed both

जब एक घंटे बाद दोनों को यकीन हो गया कि प्रमोद सो गए हैं तो दोनों कमरे में घुस गए। गला काटने से पहले आदित्य ने प्रमोद के मुंह पर रुमाल ढका और आर्यन ने गले पर वार कर दिया। चाकू सब्जी काटने वाला होने के कारण गला पूरा नहीं कटा। प्रमोद की चीख निकली तो आदित्य ने मुंह भींच दिया। प्रमोद की आर्यन से हाथापाई भी हुई, जिसके बाद आदित्य ने भी चाकू से कई वार कर दिए।

वहीं, मां ममता नींद की गोली की वजह से गफलत में थी लेकिन हाथापाई की आवाज हुई तो उनकी आंख खुल गई। ये देख आदित्य को लगा कि वो चीख पड़ेंगी। उसने पहले गले पर वार किया और फिर पेट में चाकू घोंप दिया।