UP Crime News: UP STF ने तीन युवकों के साथ महिला कांस्टेबल को उठाया, मोबाइल खंगाला तो उड़े होश!
UP Crime News: उत्तर प्रदेश में 23 अगस्त से पुलिस भर्ती परीक्षा शुरू हो गई है। पहली पाली की परीक्षा के दौरान यूपी के आगरा और रायबरेली से दो नटवरलाल पकड़े गए हैं। इसके साथ ही UP STF ने यूपी पुलिस की एक महिला कांस्टेबल को तीन लड़कों के साथ उसके ही घर में छापा मारकर पकड़ा है।
इस महिला कांस्टेबल का मोबाइल खंगालने पर UP STF के अधिकारियों के होश उड़ गए। बहरहाल महिला कांस्टेबल और उसके साथियों से UP STF गहन पूछताछ कर रही है। महिला कांस्टेबल उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में तैनात है। वह गोरखपुर जिले के बांसगांव थाना क्षेत्र की रहने वाली है।
उसके मोबाइल से पुलिस को पांच लोगों को प्रवेशपत्र मिले हैं। यह प्रवेशपत्र यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 के हैं। महिला कांस्टेबल का नाम पिंकी सोनकर है। एसटीएफ के सूत्रों का कहना है कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी। इसी के आधार पर शुक्रवार सुबह सीधे महिला कांस्टेबल के घर यानी गोरखपुर में छापेमारी की गई।
इस दौरान यूपी एसटीएफ ने महिला पुलिस कांस्टेबल के साथ 3 युवकों को माैके से दबोच लिया। महिला कांस्टेबल के साथ पकड़े गए दिल्ली निवासी युवक का नाम देव प्रताप सिंह है। दो अन्य लोगों में से एक प्राइवेट ड्राइवर है तो प्राइवेट सुरक्षाकर्मी बताया जा रहा है।
गोरखपुर में यूपी एसटीएफ के हत्थे चढ़ी यूपी पुलिस की महिला कांस्टेबल श्रावस्ती में तैनात है। बताया जा रहा है कि इसने अपने घर पर कुछ लोगों को बुलाया था। साथ ही सिपाही भर्ती परीक्षा पास करवाने का भरोसा दिया था। इसके एवज में अभ्यर्थियों से रुपए भी मांगे गए थे। ये बात अधिकारियों को पता चल गई थी, जिसके बाद से महिला पुलिसकर्मी पर नजर रखी जा रही थी।
इसी बीच एसटीएफ ने महिला पुलिसकर्मी को उसके घर से ही पकड़ लिया। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच एसटीएफ और क्राइम ब्रांच कर रही है। एसटीएफ हर एंगल से मामले की जांच कर रही है और पूछताछ कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अभी तक हुई जांच में सामने आया है कि दिल्ली निवासी देव प्रताप सिंह अभ्यर्थियों को पेपर देने का झांसा दे रहा था और महिला सिपाही पिंकी सोनकर अभ्यर्थियों से पैसा जमा करने का काम कर रही थी।
महिला सिपाही के मोबाइल से पांच अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड और पैसों के लेनदेन के सुबूत भी मिले हैं। उधर, महिला पुलिसकर्मी का कहना है कि उसके मोबाइल से जो भी एडमिट कार्ड बरामद किए गए हैं। वह सभी उसके रिश्तेदारों के हैं। मगर एसटीएफ को मोबाइल में पैसों के लेन-देन के भी सबूत मिले हैं। ऐसे में पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया है और हर एंगर से मामले की जांच कर रही है।