UP Gorakhpur News: गोरखपुर की जगह बसाया जायेगा ये नया शहर, किसानों से होगी जमीनों की खरीदी

 
UP Gorakhpur News: This new city will be built in place of Gorakhpur, land will be bought from farmers
Whatsapp Channel Join Now
उत्तर प्रदेश में अब नया गोरखपुर दिखेगा।  इसके लिए सरकार ने प्लान तैयार कर लिया है। वहीं किसान सर्किल रेट से 4 गुना पर जमीन देने को तैयार नहीं है। जीडीए की टीम 6 अन्य दूसरे गांव में जाकर बैठक कर किसानों को जमीन अधिग्रहण के लिए जागरूक करेंगे। 

UP Gorakhpur News: This new city will be built in place of Gorakhpur, land will be bought from farmers

UP Gorakhpur News: नया गोरखपुर के लिए जमीन अधिग्रहण की तैयारी तेजी से चल रही है। गोरखपुर विकास प्राधिकरण की ओर से प्रस्तावित इस कार्य को लेकर गोरखपुर विकास प्राधिकरण की टीम किसानों के पास जाकर उनसे बात कर रही है। 

UP Gorakhpur News: This new city will be built in place of Gorakhpur, land will be bought from farmers

गोरखपुर विकास प्राधिकरण की टीम किसानों के साथ बैठक कर उनसे सहमति से जमीन देने के लिए प्रेरित कर रही है। इसके लिए गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने छह टीमें गठित की है। 20 मार्च से जीडीए की टीम कुसमही क्षेत्र के गांव में बैठक करेगी इसके बाद 24 मार्च को 6 अन्य दूसरे गांव में जाकर बैठक कर किसानों को जमीन अधिग्रहण के लिए जागरूक करेंगे। 

UP Gorakhpur News: This new city will be built in place of Gorakhpur, land will be bought from farmers

पिछले सप्ताह टीम ने टिकरिया रोड के गांव में किसानों के साथ बैठक की थी। पिछले सप्ताह जीडीए की टीम ने किसानों को जमीन देने के लिए प्रेरित किया लेकिन किसान सर्किल रेट से 4 गुना पर जमीन देने को तैयार नहीं है।

UP Gorakhpur News: This new city will be built in place of Gorakhpur, land will be bought from farmers

जिसके बाद जीडीए की टीम दुबारा किसानों के साथ इस मुद्दे पर बात करने के लिए गई लेकिन किसानों ने या तो बैठक का बहिष्कार कर दिया या इस बात को स्पष्ट कर दिया की जीडीए द्वारा तय सर्किल रेट से 4 गुना पर वो जमीन देने को तैयार नहीं है।

UP Gorakhpur News: This new city will be built in place of Gorakhpur, land will be bought from farmers

जीडीए की यह टीम वहां बैठक करेंगी जिन गांव में 20 मार्च को किसानों के साथ जीडीए की टीम बैठक करेगी वहां 23 मार्च को दोबारा बैठक होगी। जिन गांवों में 24 मार्च को जीडीए की टीम बैठक करेगी वहां 25 मार्च को दोबारा बैठक की जाएगी।

UP Gorakhpur News: This new city will be built in place of Gorakhpur, land will be bought from farmers

किसानों के साथ जमीन अधिग्रहण की सहमति हो जाने के बाद नया गोरखपुर के लिए जीडीए द्वारा आगे की योजना तैयार कर कार्य की शुरुआत की जाएगी।

UP Gorakhpur News: This new city will be built in place of Gorakhpur, land will be bought from farmers