UP News: फुटबॉल यूपी टीम का चयन ट्रायल आगरा में 10 व 11 मार्च को

 
UP News: Football UP team selection trial in Agra on March 10 and 11
Whatsapp Channel Join Now

UP News: वाराणसी। वाराणसी उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के अवैतनिक महासचिव मोहम्मद शाहिद ने बताया कि प्रदेश के लिये गौरव का अवसर है कि अखिल भारतीय फुटबॉल फेडरेशन सिनियर नेशनल महिला फुटबॉल चैंपियनशिप क्लस्टर 5 के आयोजन की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ को सौंपी गई है।

हीरो 27 वी सीनियर महिला नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप क्लस्टर, 5 हिंदुस्तान कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी आगरा, दिल्ली हाईवे ऐन एच- 2 फराह मथुरा में 25 मार्च से 2 अप्रैल 2023 तक आयोजित है। क्लस्टर 5 में मेजबान उत्तर प्रदेश के साथ तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, दमन एंड दादरा, एवं लक्ष्य दीप को रखा गया है।

मोहम्मद शाहिद ने बताया कि यूपी टीम का चयन ट्रायल आगरा के एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में 10 मार्च व 11 मार्च 2023 को होगा। चयन के उपरांत एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम आगरा में ही कोचिंग कैंप लगेगा। इच्छुक खिलाड़ी ट्रायल के समय जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं चार नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो के साथ अपने जनपद के सचिव द्वारा अग्रसारित कराया पत्र साथ में लाना होगा।