UP News: ये भवन स्वामी की दबंगई है या वीडीए की मिलीभगत
UP News: वाराणसी जनपद में इन दिनों अवैध निर्माण का कार्य जोरों से चल रहा है। जहां वाराणसी की संकरी गलियों में भी भवन स्वामी व बिल्डरों के द्वारा अवैध तरीके से जान माल के साथ खिलवाड़ करने की गरज से अण्डर ग्राउण्ड सहित व्यवसायिक भवनों का निर्माण किया जा रहा है।
ज्ञात हो कि इन्हीं अवैध निर्माणों के चलते वाराणसी जनपद में कई निर्दोष लोगों ने अपनी जान को भी गवां दिया है, मगर इन सब के बावजूद सम्बन्धित थाने की पुलिस और वाराणसी का विकास प्राधिकरण इस पर कोई कार्यवाही करने से अपना पल्ला झाड़ते हुये नजर आती है।
आपको बताते चले कि जनपद के चौक थाना क्षेत्र के सराय हड़हा भीखाशाह गली में भी इन दिनों दबंग भवन स्वामी की दबगंई का नजारा देखने को मिल सकता है। जिसके सम्बन्ध में भवन स्वामी के खिलाफ वीडीए के जेई आर. के. सिंह व जोनल अधिकारी के द्वारा दिनांक 17/1/2023 को उ. प्र. नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 की धारा 27, 28 व 28(2) के तहत नोटिस जारी कर उक्त निर्माण को सीज की कार्यवाही की गयी थी।
जहां पूर्व में वाराणसी विकास प्राधिकरण के द्वारा उक्त भवन को सील कर भवन स्वामी को नोटिस जारी किया गया था, परन्तु यहां तो उल्टा ही नजारा देखने को मिल रहा है।
जबकि दिनांक 26/12/2022 को उक्त अवैध भवन निर्माण के सम्बन्ध में बीएम ब्रेकिंग न्यूज ने प्रमुखता से समाचार को प्रसारित किया था, जिसका संज्ञान लेते हुये वाराणसी विकास प्राधिकरण के द्वारा उक्त अवैध निर्माण को सील कर भवन स्वामी को नोटिस जारी किया गया था, परन्तु अब ऐसा प्रतीत होता है कि वीडीए द्वारा की गयी उक्त कार्यवाही क्या सिर्फ एक कागजी कोरम भर ही थी, या वास्तव में वीडीए ने इस निर्माण कार्य पर कार्यवाही की थी।
यदि वास्तव में वीडीए ने इस निर्माण कार्य पर कार्यवाही किया था तो फिर किस सक्षम अधिकारी के आदेश पर संकरी गली में अण्डर ग्राउण्ड सहित पांच मंजिला भवन का निर्माण कराया जा रहा है, या फिर अपने निजी लाभ के चलते वीडीए के क्षेत्रीय अधिकारी हो रहे इस अवैध निर्माण पर अपनी आंखों पर पट्टी बांधे हुये है या फिर किसी बड़ी घटना या जानमाल के नुकसान होने का इन्तजार कर रहे है। फिलहाल तफ्तीश जारी है।