UP News: जानिये आजम खान की सुरक्षा के सम्बंध में क्या कहा सपा नेताओं ने, जिस पर भाजपा सांसद ने दिया ये रिएक्शन

 
UP News: Know what the SP leaders said regarding the security of Azam Khan, on which the BJP MP gave this reaction
Whatsapp Channel Join Now
आजम खान की सिक्योरिटी हटाने और फिर बहाल करने पर सपा नेताओं ने साजिश का आरोप लगाया है। वहीं इस पर बीजेपी सांसद घनश्याम सिंह लोधी का भी बयान सामने आया है। जानें उन्होंने क्या कहा।

UP News: Know what the SP leaders said regarding the security of Azam Khan, on which the BJP MP gave this reaction

Azam Khan Security: आजम खान की सुरक्षा हटाने और फिर दोबारा बहाल करने को लेकर रामपुर के समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष और आजम खान के करीबी नेताओं ने एक प्रेस नोट जारी किया। प्रेस नोट में इसे बड़ी साजिश बताया है।

UP News: Know what the SP leaders said regarding the security of Azam Khan, on which the BJP MP gave this reaction

और पूरी यूपी में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं से आजम खान और अब्दुल्लाह आज़म की सुरक्षा ख़ुद सुनिश्चित करने की अपील की है। सपा नेताओं ने कहा कि यह किसी गुप्त सूचना पर हुआ है और आजम खान व उनके परिवार को बड़ा खतरा है।

UP News: Know what the SP leaders said regarding the security of Azam Khan, on which the BJP MP gave this reaction

आजम खान की सुरक्षा बहाल होने की पुष्टि सपा जिला अध्यक्ष और आजम खान के करीबी सपा नेताओं ने कर दी है। लेकिन इस मामले में रामपुर पुलिस बैकफुट पर नज़र आ रही है और कोई अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। कल (13 जुलाई) आजम खान की सुरक्षा हटाई गई थी और आज (14 जुलाई) बहाल कर दी गयी। इससे आजम खान के राजनीतिक दबदबे का असर देखने को मिला।

UP News: Know what the SP leaders said regarding the security of Azam Khan, on which the BJP MP gave this reaction

आजम खान की पुलिस सुरक्षा हटाए जाने और फिर पुलिस सुरक्षा वापस देने के सवाल पर रामपुर से बीजेपी के सांसद घनश्याम सिंह लोधी ने कहा कि आजम खान की सुरक्षा किन्हीं कारणों से पुलिस ने हटाई थी लेकिन बीजेपी सरकार हर व्यक्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करती है और आजम खान को भी इसीलिए दोबारा सुरक्षा दे दी गई है।

UP News: Know what the SP leaders said regarding the security of Azam Khan, on which the BJP MP gave this reaction

यह प्रशासनिक मामला होता है और किस को सुरक्षा देनी है इसको सुरक्षा नहीं देनी है यह प्रशासन तय करता है पहले प्रशासन को लगा होगा कि आजम खान को सुरक्षा की जरूरत नहीं है इसलिए हटा ली थी लेकिन आप प्रशासन को दोबारा लगा होगा कि आजम खान को सुरक्षा देनी चाहिए तो इसलिए सुरक्षा दी गई है।

UP News: Know what the SP leaders said regarding the security of Azam Khan, on which the BJP MP gave this reaction

बीजेपी सांसद ने कहा कि हमारी पार्टी की प्राथमिकता है कि भारत के हर नागरिक को सुरक्षा प्रदान करें। बीजेपी सांसद ने कहा कि मुझे लगता है कि यहां रामपुर में तो आजम खान की जान को कोई खतरा नहीं है और न ही उनकी किसी से दुश्मनी है।

UP News: Know what the SP leaders said regarding the security of Azam Khan, on which the BJP MP gave this reaction

समाजवादी पार्टी के नेताओं के बयान जारी करने पर बीजेपी सांसद ने कहा कि वह लोग इस तरह के बयान जारी करते रहते हैं लेकिन हमारी पार्टी की प्राथमिकता है कि देश के हर नागरिक की सुरक्षा हो और देश में अमन शांति बनी रहे हो।