UP News: नक्सलियों को फंडिंग पर प्रयागराज-वाराणसी समेत इन जिलों में NIA का एक्शन

 
UP News: NIA action in these districts including Prayagraj-Varanasi on funding to Naxalites
Whatsapp Channel Join Now
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़, देवरिया, वाराणसी, प्रयागराज और चंदौली में  एनआईए ने छापा मारा है। कहा जा रहा है कि नक्सल गतिविधियों से संबंधित जुड़े एक मामले की जांच को लेकर यह कार्रवाई की जा रही है।

UP News: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) सीपीआई (माओवादी) मामले के सिलसिले में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, वाराणसी, चंदौली, आज़मगढ़ और देवरिया जिलों में आठ स्थानों पर छापेमारी कर रही है। एनआईए द्वारा आजमगढ़, देवरिया, वाराणसी, प्रयागराज और चंदौली में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

कहा जा रहा है कि उत्तरप्रदेश में नक्सल गतिविधियों से संबंधित जुड़े एक मामले में आगे की तफ्तीश के लिए जांच एजेंसी द्वारा यह कार्रवाई की जा रही है। वाराणसी के महामानपुरी कॉलोनी स्थित एक घर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मंगलवार की सुबह छापा मारा।

एनआईए की टीम घर में मौजूद एक छात्र संगठन से जुड़ी दो युवतियों से पूछताछ कर रही है। फिलहाल पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। जिस मकान में पूछताछ चल रही है। उधर सभी की आवाजाही रोक दी गई है। एनआईए की टीम ने मंगलवार की सुबह देवरिया शहर के उमानगर इलाके में छापा मारा।

जनवादी क्रांति दल के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. रामनाथ चौहान के घर के बाहर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है। वह घोषी के उपचुनाव में सपा का प्रचार कर रहे थे। घर के अंदर परिवार के कई लोगों से एजेंसी पूछताछ कर रही है। रामनाथ पहले बीएसपी से भी जुड़े रहे हैं।

इसके अलावा कुछ अन्य जगहों पर भी एनआईए की नजर है। नक्सल गतिविधियों से संबंधित जुड़े एक मामले में आगे की तफ्तीश के लिए जांच एजेंसी द्वारा यह कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) सीपीआई (माओवादी) मामले के सिलसिले में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, वाराणसी, चंदौली, आज़मगढ़ और देवरिया जिलों में आठ स्थानों पर छापेमारी कर रही है।

UP News: NIA action in these districts including Prayagraj-Varanasi on funding to Naxalites

UP News: NIA action in these districts including Prayagraj-Varanasi on funding to Naxalites

UP News: NIA action in these districts including Prayagraj-Varanasi on funding to Naxalites

UP News: NIA action in these districts including Prayagraj-Varanasi on funding to Naxalites

UP News: NIA action in these districts including Prayagraj-Varanasi on funding to Naxalites

UP News: NIA action in these districts including Prayagraj-Varanasi on funding to Naxalites