UP News: अब महिलायें ही कर रही है महिला का चरित्र हनन

 
UP News: Now only women are doing character assassination of women
Whatsapp Channel Join Now
मामला व्यापार मण्डल का, जहां दो पक्षों में जमकर चल रही है रार, महिला के चरित्र हनन मामले में धृतराश्ट्र की भूमिका में आये व्यापार मण्डल के अध्यक्ष

UP News: महिला सशक्तिकरण के इस दौर में जहां महिलाओं को सशक्त करने के लिये शासन व समाजसेवियों के द्वारा जहां महिलाओं के हित में कार्य किया जा रहा है तो वहीं वाराणसी जनपद में व्यापारी हित में कार्य करने वाली सम्मानित संस्था वाराणसी व्यापार मण्डल में इस समय महिला पदाधिकारियों के चरित्र हनन का कार्य सोशल मीडिया के माध्यम से जोरों से किया जा रहा है। 

UP News: Now only women are doing character assassination of women


जी हां आज हम बात करेंगे वाराणसी व्यापार मण्डल के जम्बोजेट महिला व्यापार मण्डल के विस्तारीकरण की। जहां पिछले दिनों अध्यक्ष जी ठेला, खुमचा, पटरी, जिला, महानगर, ब्यूटी पार्लर से लेकर ऐसा कोई काम नहीं बचा जिसके पदाधिकारियों का मनोनयन न हुआ हो।

UP News: Now only women are doing character assassination of women

बस यहीं से बग्गा जी की सरदारी खतरे में पड़ गयी। बताते चलें कि पिछले दिनों बग्गा जी  के संगठन से जुड़ी एक महिला पदाधिकारी का आडियों सोशल मीडिया पर प्रसारित होते ही बग्गा जी को नाकामयाब खुली चुनौती देने की कोशिश की गयी, लेकिन वाराणसी व्यापार मण्डल की लोकप्रिय अध्यक्ष सुनीता सोनी बग्गा जी के पक्ष में डटकर खड़ी हो गयी। इतना ही नहीं, बल्कि उन्होने बग्गा जी को आईना दिखाने का कोशिश भी किया, लेकिन सब कुछ पल भर में धूं धूं कर जल गया। 

UP News: Now only women are doing character assassination of women


ताजा मामला वाराणसी व्यापार मण्डल के जम्बोजेट महिला संगठनों की प्रेसवार्ता को लेकर बग्गा जी के संगठन की बेलगाम महिला पदाधिकारियों ने प्रेसवार्ता का आयोजन किया। जिसमें बग्गा जी के संगठन की सबसे लोकप्रिय अध्यक्ष सुनीता सोनी के चरित्र पर बेबुनियाद गंभीर आरोप मढ़ दिया और बग्गा जी घृतराष्ट्र बनकर कुछ भी बोलने से बचते रहे। 

UP News: Now only women are doing character assassination of women


इस पूरी घटना पर बीएम ब्रेकिंग न्यूज ने बग्गा जी से उनका पक्ष जानने के लिये सम्पर्क किया तो वे कुछ भी बोलने से यह कहते हुये मना कर दिया कि मै देखता हूं। लेकिन उन्होने बताया कि मण्डुवाडीह थाने में उनके किसी वर्तमान पदाधिकारी की कोई आपत्तिजनक फोटो के मामले में साइबर क्राइम के तहत षिकायत दर्ज करायी गयी थी।

UP News: Now only women are doing character assassination of women

बीएम ब्रेकिंग न्यूज महिलाओं के चरित्र से जुड़े किसी भी खबर को बढ़ावा नहीं देता है, लेकिन यहां यह बात गौर करने वाली है कि वाराणसी व्यापार मण्डल जैसे लगभग 30 वर्ष पुराने संगठन से जुड़ी दर्जनों महिलाओं ने न जाने क्यों बग्गा जी पर गंभीर आरोप लगाते हुये संगठन से किनारा कर लिया है।

UP News: Now only women are doing character assassination of women

जो है वे जम्बोजेट संगठन तैयार होने के बाद किसी जनहित के मुद्दे पर भले ही कोई कदम अब तक नहीं उठाया है, लेकिन वर्तमान अध्यक्ष सुनीता सोनी पर गंभीर आरोप लगाकर अपराध किया है। इस पर वाराणसी व्यापार मण्डल के अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा भले ही घृतराष्ट्र बनकर चुप्पी साध गये है, लेकिन सुनीता सेानी को आज भी उनकी गंभीर बीमारी व हालात पर तरस आ रहा है, तभी तो उन्होने उनके खिलाफ या उन बेलगाम महिलाओं के विरूद्ध कोई भी बयान देने से मना कर दिया है, लेकिन बात इज्जत पर आयी है तो इसका कानूनी पक्ष और वैधानिक कार्यवाही कराने की दिशा में चुप बैठने वाली नहीं है।

UP News: Now only women are doing character assassination of women


मजे की बात यह है कि जिन यूट्यूब चैनलों ने गैर जिम्मेदाराना तरीके से खबरों को प्रसारित किया उनके 21 माह तक हिस्ट्रीशीटर व बलात्कार के मामले में जेल की हवा खाने वाले चैनल संचालक के बेटे से सुनीता सोनी ने ज्यों बात किया, उसकी घिघ्घी बंध गयी और रिपोर्टर घर पर आकर दुम हिलाने लगा और प्रसारित खबर को तुरन्त पब्लिक से प्राइवेट कर दिया। शेष यूट्यूब चैनलों का क्या होगा यह तो आने वाला वक्त बतायेगा। 

UP News: Now only women are doing character assassination of women


कुल मिलाकर वाराणसी व्यापार मण्डल की जम्बोजेट महिला पदाधिकारियों पर तत्काल लगाम नहीं लगायी गयी तो थाना कैण्ट अर्दली बाजार के शो रूम में कुटाई और गोदौलिया पर अतिक्रमण हटाने के नाम पर हुई बदसलूकी जैसी घटनाओ को होने से रोकना होगा। बीएम ब्रेकिंग न्यूज की तफ्तीश जारी है।

UP News: Now only women are doing character assassination of women

UP News: Now only women are doing character assassination of women