UP News: अब महिलायें ही कर रही है महिला का चरित्र हनन
UP News: महिला सशक्तिकरण के इस दौर में जहां महिलाओं को सशक्त करने के लिये शासन व समाजसेवियों के द्वारा जहां महिलाओं के हित में कार्य किया जा रहा है तो वहीं वाराणसी जनपद में व्यापारी हित में कार्य करने वाली सम्मानित संस्था वाराणसी व्यापार मण्डल में इस समय महिला पदाधिकारियों के चरित्र हनन का कार्य सोशल मीडिया के माध्यम से जोरों से किया जा रहा है।
जी हां आज हम बात करेंगे वाराणसी व्यापार मण्डल के जम्बोजेट महिला व्यापार मण्डल के विस्तारीकरण की। जहां पिछले दिनों अध्यक्ष जी ठेला, खुमचा, पटरी, जिला, महानगर, ब्यूटी पार्लर से लेकर ऐसा कोई काम नहीं बचा जिसके पदाधिकारियों का मनोनयन न हुआ हो।
बस यहीं से बग्गा जी की सरदारी खतरे में पड़ गयी। बताते चलें कि पिछले दिनों बग्गा जी के संगठन से जुड़ी एक महिला पदाधिकारी का आडियों सोशल मीडिया पर प्रसारित होते ही बग्गा जी को नाकामयाब खुली चुनौती देने की कोशिश की गयी, लेकिन वाराणसी व्यापार मण्डल की लोकप्रिय अध्यक्ष सुनीता सोनी बग्गा जी के पक्ष में डटकर खड़ी हो गयी। इतना ही नहीं, बल्कि उन्होने बग्गा जी को आईना दिखाने का कोशिश भी किया, लेकिन सब कुछ पल भर में धूं धूं कर जल गया।
ताजा मामला वाराणसी व्यापार मण्डल के जम्बोजेट महिला संगठनों की प्रेसवार्ता को लेकर बग्गा जी के संगठन की बेलगाम महिला पदाधिकारियों ने प्रेसवार्ता का आयोजन किया। जिसमें बग्गा जी के संगठन की सबसे लोकप्रिय अध्यक्ष सुनीता सोनी के चरित्र पर बेबुनियाद गंभीर आरोप मढ़ दिया और बग्गा जी घृतराष्ट्र बनकर कुछ भी बोलने से बचते रहे।
इस पूरी घटना पर बीएम ब्रेकिंग न्यूज ने बग्गा जी से उनका पक्ष जानने के लिये सम्पर्क किया तो वे कुछ भी बोलने से यह कहते हुये मना कर दिया कि मै देखता हूं। लेकिन उन्होने बताया कि मण्डुवाडीह थाने में उनके किसी वर्तमान पदाधिकारी की कोई आपत्तिजनक फोटो के मामले में साइबर क्राइम के तहत षिकायत दर्ज करायी गयी थी।
बीएम ब्रेकिंग न्यूज महिलाओं के चरित्र से जुड़े किसी भी खबर को बढ़ावा नहीं देता है, लेकिन यहां यह बात गौर करने वाली है कि वाराणसी व्यापार मण्डल जैसे लगभग 30 वर्ष पुराने संगठन से जुड़ी दर्जनों महिलाओं ने न जाने क्यों बग्गा जी पर गंभीर आरोप लगाते हुये संगठन से किनारा कर लिया है।
जो है वे जम्बोजेट संगठन तैयार होने के बाद किसी जनहित के मुद्दे पर भले ही कोई कदम अब तक नहीं उठाया है, लेकिन वर्तमान अध्यक्ष सुनीता सोनी पर गंभीर आरोप लगाकर अपराध किया है। इस पर वाराणसी व्यापार मण्डल के अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा भले ही घृतराष्ट्र बनकर चुप्पी साध गये है, लेकिन सुनीता सेानी को आज भी उनकी गंभीर बीमारी व हालात पर तरस आ रहा है, तभी तो उन्होने उनके खिलाफ या उन बेलगाम महिलाओं के विरूद्ध कोई भी बयान देने से मना कर दिया है, लेकिन बात इज्जत पर आयी है तो इसका कानूनी पक्ष और वैधानिक कार्यवाही कराने की दिशा में चुप बैठने वाली नहीं है।
मजे की बात यह है कि जिन यूट्यूब चैनलों ने गैर जिम्मेदाराना तरीके से खबरों को प्रसारित किया उनके 21 माह तक हिस्ट्रीशीटर व बलात्कार के मामले में जेल की हवा खाने वाले चैनल संचालक के बेटे से सुनीता सोनी ने ज्यों बात किया, उसकी घिघ्घी बंध गयी और रिपोर्टर घर पर आकर दुम हिलाने लगा और प्रसारित खबर को तुरन्त पब्लिक से प्राइवेट कर दिया। शेष यूट्यूब चैनलों का क्या होगा यह तो आने वाला वक्त बतायेगा।
कुल मिलाकर वाराणसी व्यापार मण्डल की जम्बोजेट महिला पदाधिकारियों पर तत्काल लगाम नहीं लगायी गयी तो थाना कैण्ट अर्दली बाजार के शो रूम में कुटाई और गोदौलिया पर अतिक्रमण हटाने के नाम पर हुई बदसलूकी जैसी घटनाओ को होने से रोकना होगा। बीएम ब्रेकिंग न्यूज की तफ्तीश जारी है।