UP News: सड़क पर आया राजघराने का विवाद, 50 करोड़ की संपत्ति के लिए 'राजा' ने बहन को पीटा, बहन ने लगाये गंभीर आरोप

 
UP News: The dispute of the royal family came on the road, 'Raja' beat his sister for property worth 50 crores, sister made serious allegations
Whatsapp Channel Join Now
यूपी के महोबा में चरखारी स्टेट राजघराने की संपत्ति का विवाद सड़क पर आ गया है। आरोप है कि 50 करोड़ की संपत्ति के लिए राजघराने की जयति सिंह के साथ उनके भाई ने मारपीट की। जयंति ने पुलिस ने शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस का कहना है कि जांच के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

UP News: महोबा के चरखारी स्टेट के राजघराने का संपत्ति विवाद बढ़ता जा रहा है। 50 करोड़ की चल-अचल संपत्ति के विवाद को लेकर बहन ने भाई पर मारपीट करने और जबरन दानपत्र लिखवाने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की गई है। 

चरखारी राजघराने की बेटी जयति सिंह ने एसपी अपर्णा गुप्ता को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनके पिता जयंतसिंह जूदेव चरखारी स्टेट के महाराजा थे। उनकी मृत्यु के बाद से परिवार में संपत्ति को लेकर कलह चली आ रही है। आरोप लगाया कि संपत्ति बंटवारे में उसका छोटा भाई उसे संपत्ति में अधिकार नहीं दे रहा है।

UP News: The dispute of the royal family came on the road, 'Raja' beat his sister for property worth 50 crores, sister made serious allegations

इसी बात को लेकर बीते दिनों विवाद हुआ था। जिस पर भाई ने उसके साथ मारपीट की थी। जो सीसीटीवी फुटेज में कैद है। एसपी ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई का भरोसा दिया है। बताया जाता है कि महल के एक हिस्से में पीड़िता जयति सिंह भी निवास करती हैं। आरोप है कि पारिवारिक बंटवारे में जयति सिंह के हिस्से 50 करोड़ की चल-अचल संपत्ति आई है लेकिन पीड़िता बताती हैं कि उनका छोटा भाई राजा जयराज सिंह संपत्ति में अधिकार नहीं दे रहा। 

जबरन राजमाता उर्मिला के साथ मिलकर उसकी संपत्ति को दान पत्र में लिखवाने का दबाव बना रहा है। इसी बात को लेकर बीते दिनों विवाद हुआ था और इस विवाद के दौरान राजमाता उर्मिला के सामने ही भाई जयराज सिंह ने अपनी ही बहन को मारना पीटना शुरू कर दिया। 

UP News: The dispute of the royal family came on the road, 'Raja' beat his sister for property worth 50 crores, sister made serious allegations

जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि राजा जयराज सिंह अपनी बहन के साथ मारपीट कर रहे हैं और पास में राजमाता उर्मिला खड़ी है। राजघराने में संपत्ति के लिए हुई मारपीट का मामला अब कोतवाली में पहुंचा है।

राजघराने में कलह से चर्चा में बुंदेलखंड का कश्मीर - बुंदेलखंड का कश्मीर कहे जाने वाली चरखारी स्टेट आए दिन चर्चा में बना रहता है लेकिन अबकी बार राजघराने का आपसी विवाद सड़क पर आने से मामला कोतवाली तक जा पहुंचा है।

UP News: The dispute of the royal family came on the road, 'Raja' beat his sister for property worth 50 crores, sister made serious allegations

एक तरफ सगी बहन ने चरखारी के राजा पर संपत्ति के लिए उसके साथ मारपीट करने और जबरन दान पत्र लिखवाने का गंभीर आरोप लगाया तो वहीं दूसरी तरफ राजमाता ने अपनी ही बेटी पर उसके साथ अभद्रता और मारपीट करने का आरोप लगाया है।

बेटी जयति सिंह ने  अपने ही सगे भाई जयराज सिंह और राजमाता उर्मिला से मिली प्रताड़ना के चलते पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगा रही है।जयति बताती है कि उसके पिता जयंत सिंह जूदेव चरखारी स्टेट के महाराज थे। जिनकी मृत्यु के बाद से परिवार में संपत्ति को लेकर शुरू से ही कलह चला आ रहा है।

UP News: The dispute of the royal family came on the road, 'Raja' beat his sister for property worth 50 crores, sister made serious allegations

महाराज की मौत के बाद न्यूडजीलैंड में रहने लगा बड़ा पुत्र - महाराज की मौत के बाद दोनों पुत्र जयसिंह और जयराज सिंह के बीच पूर्व में भी संपत्ति विवाद का मामला सामने आया था जिसके बाद जय सिंह अपने पूरे परिवार के साथ न्यूजीलैंड में जाकर बस गए जबकि छोटा भाई जयराज सिंह चरखारी के ही रावबाग महल में परिवार के साथ निवास करता है। इसी महल के एक हिस्से में पीड़िता जयति सिंह भी निवास करती है।

आरोप है कि पारिवारिक बंटवारे में जयति सिंह के हिस्से 50 करोड़ की चल-अचल संपत्ति आई है लेकिन उसका सगा छोटा भाई राजा जयराज सिंह संपत्ति में अधिकार नहीं दे रहा और जबरन राजमाता उर्मिला के साथ मिलकर उसकी संपत्ति को दान पत्र में लिखवाने का दबाव बना रहा है।

UP News: The dispute of the royal family came on the road, 'Raja' beat his sister for property worth 50 crores, sister made serious allegations

सीसीटीवी में कैद है मारपीट की घटना - संपत्ति विवाद में भाई जयराज सिंह ने अपनी ही बहन को मारना पीटना शुरू कर दिया जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि राजा जयराज सिंह अपनी बहन को मारपीट रहे है और पास में राजमाता उर्मिला खड़ी है। राजघराने में संपत्ति के लिए हुई मारपीट का मामला चर्चा का विषय बना है