UP News: युवक ने सांप का कुचला फन, नागिन ने लिया बदला, हुई मौत

 
UP News
Whatsapp Channel Join Now
नागिन ने युवक के हाथ में डसा जिस हाथ से मारा था, हुई युवक की मौत

UP News: बरेली। नाग की मौत के बाद नागिन का बदला आपने फिल्मों और कहानियों में तो सुना ही होगा, लेकिन यूपी के बरेली जिले से सचमुच में ऐसा मामला सामने आया है। यहां खेत पर निकले एक नाग को युवक ने मार डाला। युवक ने सांप का फन बुरी तरह से कुचल दिया।

इसके एक घंटे बाद ही नागिन ने उसके हाथ में डंस लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। युवक का अपने घर पहुंचना तो दूर पानी तक नहीं मांग सका। इसकी खबर जैसे ही लगी तो गांव में कोहराम मच गया। युवक के घर में मातम छा गया। मामला क्यारा क्षेत्र का है।

यहां का रहने वाला गोविंद कश्यप (32) खेतों में मजदूरी करता था। मंगलवार सुबह वह गांव के ही निवासी अतुल सिंह के खेत में धान की कटाई के बाद पुआल इकट्ठा कर रहा था। इसी दौरान एक सांप निकल गया। सांप फन उठाकर बैठ गया। सांप को देखते ही गोविंद ने लाठी से उसे बिना मतलब  पीटना शुरू कर दिया।

गोविंद ने सांप का बुरी तरह से फन कुचलकर उसे मार डाला। इसके बाद मरे हुए सांप को छोड़कर वह खाना खाने चला गया। कुछ देर बाद दूसरा सांप आया जो नागिन बताई जा रही है, मरे हुए सांप के पास बैठ गई। करीब एक घंटे बाद गोविंद जब वापस खेत पर लौटा तो नागिन ने गोविंद के हाथ में डसकर नाग की मौत का बदला ले लिया।

नागिन के डसने के बाद गोविंद घर की तरफ दौड़ा लेकिन वह रास्ते में ही गिर गया। गोविंद पानी तक नहीं मांग सका। गोविंद को डसने के बाद नागिन कहीं जाकर छिप गई। खेत मालिक ने गोविंद को जब तड़पता देखा तो घर वालों को सूचना दी।

मौके पर पहुंचे घर वाले उसे सीधे डॉक्टर के पास ले गए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सांप के डसने के बाद उसका जहर गोविंद के पूरे शरीर में फैल चुका था। डॉक्टर ने गोविंद को मृत घोषित कर दिया।

गोविंद की मौत के बाद से घर में कोहराम मच गया। हालांकि ग्रामीणों ने गोविंद को काटने वाले सांप की खोजबीन की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका।

UP News

UP News

UP News

UP News