UP Police Recruitment: उ0 प्र0 पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु अपर पुलिस आयुक्त ने दिये निम्न निर्देश
UP Police Recruitment: वाराणसी। उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी नागरिक पुलिस के पदो पर सीधी भर्ती 2023 की लिखित परीक्षा दिनांक 23, 24,25 एवं 30, 31 अगस्त 2024 को आयोजित की जा रही है। जिसमे लिखित परीक्षा प्रथम पाली प्रातः 10 बजे से मध्यान्ह 12 बजे तक व द्वितीय पाली अपरान्ह 3 बजे से सायं 5 बजे तक वाराणसी में कुल 80 परीक्षा केन्द्रो पर परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।
उक्त परीक्षा में प्रत्येक पाली 33984 अभ्यर्थी एवं एक दिवस में कुल 67968 अभ्यर्थी तथा सम्पूर्ण परीक्षा में कुल 339840 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। अभ्यर्थियों की भारी संख्या को दृष्टिगत रखते हुये यातायात व्यवस्था में आवागमन के दौरान परीक्षार्थियों द्वारा निम्नांकित महत्वपूर्ण मार्गों का अत्यधिक प्रयोग किया जायेगा।
जिसमें गोलगड्डा, विश्वेश्वरगंज, मैदागिन चौराहा, बुलानाला, अमर उजाला, नईसड़क, रामापुरा, गोदौलिया, पाण्डेय हवेली, अस्सी रोड, रथयात्रा, गुरूबाग, कमच्छा रोड, भिखारीपुर, मालवीय चौराहा, सामने घाट, मलदहिया, विद्यापीठ, सिगरा चौराहा मुख्य है।
जहां यातायात व्यवस्था सुचारू रखने हेतु कुल 9 निरीक्षक यातायात, 40 उपनिरीक्षक यातायात, 183 हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल यातायात, 5 महिला कांस्टेबल यातायात एवं 108 होमगार्डस नियुक्त किये गये है, साथ ही प्रमुख चौराहों पर क्रेन की व्यवस्था करते हुये यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालन किया जायेगा।
वहीं उक्त पुलिस परीक्षा में गैर प्रान्त हरियाणा, झारखण्ड, मध्य प्रदेश, राजस्थान के अलावा राज्य के अन्य जनपदों से भी परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। अभ्यर्थी रेलवे, बस से आयेंगे जिसके निमित्त रेलवे स्टेशन व बस स्टेशन से शहर की तरफ तथा परीक्षा केन्द्र वाले रास्ते चौराहो, तिराहों पर यातायात स्तर से पुलिस बल की ड्यूटी के साथ थाना स्तर पर भी पर्याप्त पुलिस बल का व्यवस्थापन किया जा रहा है।
वहीं प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त संख्या में अभिसूचना कर्मी को एचएचएमडी के साथ तैनात किया गया है। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर बायोमेट्रिक्स सत्यापन के उपरान्त ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जायेगा। किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में किसी भी प्रकार के मोबाइल, घड़ी, इलेक्ट्रानिक्स सामग्री व बैग इत्यादि ले जाने की अनुमति नहीं है। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिये जगह जगह हेल्प डेस्क बनाये गये है।
प्रत्येक परीक्षा केन्द्र सीसीटीवी से आच्छादित है। वही परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु पुलिस कर्मियों में 7 सहायक पुलिस आयुक्त, 41 निरीक्षक, 287 उपनिरीक्षक, 783 मुख्य आरक्षी/आरक्षी, 187 महिला आरक्षी के अलावा 200 आरटीसी, 3 कम्पनी पीएसी एवं 1 कम्पनी आईटीबीपी को भी कानून व्यवस्था के दृष्टिगत तैनात किया गया है।
उक्त के अतिरिक्त उड़न दस्ता के रूप में पुलिस/मजिस्ट्रेट की कुल 9 टीमें गठित की गई है। उक्त परीक्षा हेतु परीक्षा से एक दिवस पूर्व परीक्षा हेतु जनपद में पहुंचने वाले परीक्षार्थी को ठहरने हेतु निम्न स्थानो/विद्यालयों को चिन्हित किया गया है, जिसमें सर्किल कोतवाली में अग्रसेन धर्मशाला मैदागिन, माहेश्वरी धर्मशाला बुलानाला, एमके धर्मशाला बुलानाला, खुनखुन जी धर्मशाला अग्रसेन तिराहा, सर्किल दशाश्वमेध में जयनारायण इण्टर कालेज लक्सा, बेरीवाला धर्मशाला लक्सा, अग्रसेन महाजनी इण्टर कालेज चौक, सर्किल चेतगंज में श्री कृष्ण धर्मशाला कैण्ट, सरदार वल्लभ भाई पटेल धर्मशाला तेलियाबाग, सर्किल पिण्डरा में विक्रमा प्रसाद सिंह महिला महाविद्यालय वीरापट्टी बड़ागांव, बलदेव पीजी कालेज बड़ागांव, पंचायत भवन मंगारी फूलपुर, पंचायत भवन नेवादा फूलपुर शामिल है।
साथ ही कमिश्नरेट वाराणसी में उक्त परीक्षा के धर्मशाला सुविधा हेतु हेल्प लाइन नम्बर 9454401645 एवं 9454417477 को भी निर्गत किया गया है। उक्त जानकारी वाराणसी जनपद के अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था के द्वारा जारी किये गये प्रेस नोट के माध्यम से दी गई है।