UP Transfer latest update: UP में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 94 अधिकारियों का तबादला, IPS से लेकर तहसीलदार तक शामिल

यूपी पुलिस विभाग ने 4 आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है। केंद्रीय प्रतिनियुक्त से वापस आने के बाद लगभग 6 माह से प्रतीक्षारत चल रहे डीजी आशीष गुप्ता को डीजी रूल्स एंड मैन्युअल बनाया गया है।

 
UP Transfer latest update: Big administrative reshuffle in UP, 94 officers transferred, from IPS to Tehsildar included
Whatsapp Channel Join Now

UP Transfer latest update: उत्तर प्रदेश में तबादलों का दौर जारी है। आए दिन आईएएस-आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब 4 आईपीएस समेत 56 तहसीलदारों व 38 नायब तहसीलदारों के तबादले किए गए है। इसके साथ ही सरकार ने आदेश में कहा है कि तहसीलदारों व नायब तहसीलदारों का तबादला होने वाली जगहों पर तीन दिन के अंदर कार्यभार ग्रहण करना होगा।

UP Transfer latest update: Big administrative reshuffle in UP, 94 officers transferred, from IPS to Tehsildar included

4 आईपीएस अधिकारियों के तबादले - यूपी पुलिस विभाग ने 4 आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है। केंद्रीय प्रतिनियुक्त से वापस आने के बाद लगभग 6 माह से प्रतीक्षारत चल रहे डीजी आशीष गुप्ता को डीजी रूल्स एंड मैन्युअल बनाया गया है।

UP Transfer latest update: Big administrative reshuffle in UP, 94 officers transferred, from IPS to Tehsildar included

डीजी रूल्स एंड मैन्युअल के साथ डीजी विशेष जांच का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहीं तनुजा श्रीवास्तव अब डीजी विशेष जांच का पदभार संभालेंगी आईजी/एडीजी उप्र पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड पद्मजा चौहान को एडीजी अग्निशमन एवं आपात सेवाएं बनाया गया है। डीआईजी पीटीएस, उन्नाव राजीव मल्होत्रा को डीआईजी यूपी स्टेट इंस्टीट्यूट आफ फारेंसिक साइंसेस के पद पर तैनाती दी गई है।

इन तहसीलदार-नायब तहसीलदार के हुए तबादले - तहसीलदार देवेंद्र कुमार सिंह को कासगंज, नीरज कुमार द्विवेदी और प्रसून कश्यप का मैनपुरी में तबादला कर दिया है। सर्वेश कुमार सिंह को कानपुर देहात, विवेकशील यादव को शाहजहांपुर और अरुण कुमार को श्रावस्ती का तहसीलदार बनाया गया है। आयुक्त एवं सचिव मनीषा त्रिघाटिया ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है।

UP Transfer latest update: Big administrative reshuffle in UP, 94 officers transferred, from IPS to Tehsildar included

तहसीलदार कमल कुमार सिंह का मैनपुरी से आजमगढ़ तबादला कर दिया गया है। वहीं ऊषा सिंह का मथुरा, अजय कुमार यादव का झांसी, निधि भारद्वाज का शामली, शेर बहादुर सिंह का जालौन, करनवीर सिंह का आजमगढ़ में तहसीलदार के पद पर ट्रांसफर कर दिया गया है।

संजय कुमार सिंह को पीलीभीत, लखन लाल सिंह राजपूत को बांदा, जगदीश सिंह को फतेहपुर, राम प्रसाद त्रिपाठी को अयोध्या और अजीत कुमार सिंह-द्वितीय को चंदौली भेज दिया गया है। विशाल कुमार शर्मा को बरेली, रमेश चंद्र पांडेय को मुरादाबाद, अजय कुमार-प्रथम को सिद्धार्थनगर, श्याम नारायण शुक्ला को कानपुर देहात में तहसीलदार के पद पर तबादला कर दिया गया है।

UP Transfer latest update: Big administrative reshuffle in UP, 94 officers transferred, from IPS to Tehsildar included

बालकृष्ण सिंह सीतापुर, संजय कुमार अग्रहरि तहसीलदार हरदोई, राजेश कुमार यादव महराजगंज, अमित कुमार त्रिपाठी तहसीलदार चित्रकूट, नीलम उपाध्याय तहसीलदार प्रयागराज, वंदना मिश्रा बस्ती, नूपुर सिंह तहसीलदार प्रयागराज, अरुण कुमार गिरी तहसीलदार प्रयागराज बने, फूलचंद्र यादव तहसीलदार चित्रकूट और बृजेश कुमार वर्मा प्रथम को बरेली में तहसीलदार बनाया गया है।

अविनाश चौधरी उन्नाव, अरुण कुमार अग्रवाल गाजियाबाद, जागृति सिंह श्रावस्ती, अजय कुमार सिंह भदोही, साक्षी राय का उन्नाव जिले में तबादला कर दिया गया है। रविन्द्र पाल सिंह हमीरपुर, वर्तिका श्रीवास्तव लखनऊ, पूनम कुमारी लखनऊ, अभिषेक यादव सीतापुर, पुष्पेंद्र गौतम प्रतापगढ़, प्रज्ञा अग्निहोत्री हरदोई और पूजा चौधरी का लखनऊ तबालदा कर दिया गया है।

UP Transfer latest update: Big administrative reshuffle in UP, 94 officers transferred, from IPS to Tehsildar included

रश्मि सिंह कानपुर नगर, स्नेहा यादव गोंडा, विनीता रानी मेरठ, पीयूष कुशवाहा प्रयागराज, रेनू वर्मा झांसी, दीक्षा शुक्ला सीतापुर, शफीउद्दीन रायबरेली, एकता त्रिपाठी कुशीनगर, मोनिका तिवारी आजमगढ़, विशाल शाह जौनपुर, अजय प्रकाश सिंह कानपुर नगर, शशांक सिंह शाहजहांपुर, दीपक गौतम उन्नाव, आशुतोष पांडेय उन्नाव, प्रिया गर्ग अलीगढ़, आनंद प्रकाश राय को अयोध्या भेज दिया गया है।

UP Transfer latest update: Big administrative reshuffle in UP, 94 officers transferred, from IPS to Tehsildar included

इसके साथ ही प्रतिमा द्विवेदी फतेहपुर, महेंद्र कुमार जौनपुर, संध्या यादव रायबरेली, अंजू यादव कुशीनगर, राघवेश मणि त्रिपाठी मथुरा, दीपाली मौर्या वाराणसी, कुमारी रतन बरनवाल बुलंदशहर, योगेश चंद्र मुरादाबाद, प्रियंका त्रिपाठी सीतापुर और कपिल मिश्रा को कौशाम्बी में नायब तहसीलदार की जिम्मेदारी दी गई है।