UP Weather update: कल से यूपी के 34 जिलों में बारिश के गिरेंगे ओले, IMD ने मानसून के आने की बताई डेट

 
UP Weather update: Hail will fall in 34 districts of UP from tomorrow, IMD has told the date of arrival of monsoon
Whatsapp Channel Join Now
मानसूनी फुहारें और बारिश गर्मी से राहत दिलाएगी। केरल में मानसून की एंट्री हो चुकी है। यूपी के तराई इलाकों में पूर्वी हवाओं से मानसून में बदलाव आ सकता है। बारिश के साथ ओले गिरेंगे।

UP Weather update:  आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया, “यूपी में 18 से 20 जून के बाद मानसून आता है। गोरखपुर से मानसून की एंट्री होती है। मानसून के आने की अभी डेट नहीं बता सकते। आने वाले तीन से चार दिन में मानसून जैसे जैसे आगे बढ़ता जाएगा

UP Weather update: Hail will fall in 34 districts of UP from tomorrow, IMD has told the date of arrival of monsoon

उसके हिसाब से यह साफ होता जाएगा कि प्रदेश में कब मानसून दस्तक देगा। चक्रवात बिपरजॉय से दो-तीन दिन तक इसकी तीव्रता धीमी कर पड़ने की संभावना है। इसके बाद मानसून फिर रफ्तार पकड़ेगा।

UP Weather update: Hail will fall in 34 districts of UP from tomorrow, IMD has told the date of arrival of monsoon

पश्चिम के 24 शहरों में आज अलर्ट - मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को पूर्वी यूपी का मौसम साफ रहेगा। पश्विम के 24 जिलों में तेज हवा और बारिश का अनुमान है। इन जिलों में सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर, मथुरा, अलीगढ़, बरेली, कासगंज, फिरोजाबाद, आगरा, इटावा, औरेया, हाथरस और एटा हैं। सहारनपुर में शुक्रवार तड़के तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई।

UP Weather update: Hail will fall in 34 districts of UP from tomorrow, IMD has told the date of arrival of monsoon

वहीं, गुरुवार को पश्चिम के ही 8 जिलों में हल्की बारिश रिकॉर्ड की गई। इनमें बिजनौर में सबसे ज्यादा 5.4 मिमी बारिश हुई। इसके अलावा, हाथरस में 4.8, एटा में 3.7, मथुरा में 3, मुजफ्फनगर में 2.3 शामली में 2, अलीगढ़ में 1.4 और नोएडा में 0.5 मिमी बारिश दर्ज की गई।

UP Weather update: Hail will fall in 34 districts of UP from tomorrow, IMD has told the date of arrival of monsoon

मौसम विभाग के मुताबिक, शहरों में अब पारा बढ़ना शुरू हो जाएगा। खासकर प्रदेश के पूर्वी जिलों में। क्योंकि, यहां अभी प्री-मानसून एक्टिविटी के आसार नहीं हैं। पूर्वांचल और बुदेलखंड के शहरों का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है। कुछ शहरों में पारा 45 डिग्री को भी पार कर सकता है।

UP Weather update: Hail will fall in 34 districts of UP from tomorrow, IMD has told the date of arrival of monsoon