Varanasi: सुरक्षा मानकों की अनदेखी करने वाले नौका पर अपर पुलिस आयुक्त द्वारा की गई सीज की कार्यवाही
![Varanasi](https://www.bmbreakingnews.com/static/c1e/client/99149/uploaded/42c2e105b7b92c1114bc0316ba30cd10.jpeg?width=963&height=520&resizemode=4)
Varanasi: वाराणसी। डा0 एस चन्नप्पा, अपर पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था, वाराणसी द्वारा महाकुंभ-2025 के दृष्टिगत वाराणसी में गंगा नदी में नौका विहार हेतु पर्यटक/श्रद्धालुओं/आगंतुकों की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत गंगा नदी में चल रहे बोट/नाव/बजड़े का निरीक्षण किया गया।
जहां बिना लाइफ जैकेट एवं क्षमता से अधिक सवारी बैठाने वाले एवं सुरक्षा मानकों को अनदेखा करने वाले नाव को सीज की कार्यवाही किया गया। साथ ही चेतावनी भी दिया गया कि इस प्रकार की पुनरावृत्ति होने पर संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही किया जाएगा।
वहीं समस्त नाविकों से अपील किया गया कि नाव में क्षमता से अधिक सवारी न बिठाए तथा बोट/नावें/बजड़े में बैठने वाले समस्त सवारी को लाइफ जैकेट पहना कर ही नौका विहार कराये। साथ ही प्रभारी जल पुलिस एवं संबंधित अधिकारी/कर्मचारी को निर्देशित किया गया कि गंगा नदी में निरंतर सतर्क दृष्टि बनाये रखे तथा किसी भी बोट मे बिना लाइफ जैकेट एवं क्षमता से अधिक सवारी बैठाने वाले बोट/नाविकों के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही के
संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। वाराणसी में चल रहे अतिक्रमण अभियान एवं यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत अस्सी चौराहा से गोदौलिया चौराहा होते हुए रामापुरा से बेनिया तिराहा तक भ्रमण/निरीक्षण किया गया तथा निरीक्षण/भ्रमण के दौरान अतिक्रमण/यातायात व्यवस्था के दृष्टिकोण से थाना प्रभारी भेलूपुर/दशाश्वमेध/लक्सा एवं संबंधित चौकी प्रभारी को कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु चेतावनी दिया गया।