Varanasi News: अधिवक्ता की विधवा पत्नी को दिया दो लाख का चेक, बार काउंसिल की सराहनीय पहल
Varanasi News : यूपी बार काउंसिल प्रयागराज ने वरिष्ठ अधिवक्ता स्व. मोहन लाल श्रीवास्तव की विधवा पत्नी नीलम देवी को 2 लाख रुपये का चेक देकर आर्थिक सहायता की है। पूर्व चेयरमैन व सदस्य हरिशंकर सिंह ने चेक देतें हुए कहा कि यह धनराशि नीलम देवी को बीमारी के इलाज के लिए दी गई है।
बार कौंसिल के इस नेक पहल की सराहना की जा रही है। अधिवक्ताओ ने बताया कि अधिवक्ताओं की बीमारी में मदद के लिए बार काउंसिल उत्तर प्रदेश की यह पहल सराहनीय है। उन्होंने कहा कि गंभीर बीमारियों से ग्रस्त और आर्थिक रूप से कमजोर अधिवक्ताओं को अपना इलाज कराने में भारी दिक्कतें होती हैं।
उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के पूर्व चेयरमैन व सदस्य हरिशंकर सिंह ने कहा कौंसिल की यह आर्थिक सहायता विषम परिस्थितियों से लड़ने के लिए उनके हौसले को बनाये रखने में बड़ी मदद करता है। इस मदद के लिए अधिवक्ताओं ने बार काउंसिल उत्तर प्रदेश के सदस्य हरिशंकर सिंह को धन्यवाद दिया है।