Varanasi Crime: चोरी की साइकिलों के साथ एक शातिर चोर गिरफ्तार
Varanasi Crime: पुलिस आयुक्त कमिश्नेरट वाराणसी द्वारा चोरी की बढ़ती घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने एवं चोरी गयी सम्पत्ति की बरामदगी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लंका के कुशल नेतृत्व में
दिनांक 12.12.2023 को लंका पुलिस द्वारा मुखबीर खास की सूचना पर एक अभियुक्त राधेश्याम केसरी पुत्र पनारू केशरी निवासी प्लाट नं0 895 गणेशपुरी कालोनी, नासिरपुर रोड, सुसुवाही, थाना चितईपुर, जनपद वाराणसी को लौटूबीर मन्दिर के पास से गिरफ्तार किया गया। जिसमें आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पकड़े गये अभियुक्त पर मुअसं. 499/2023 धारा 379, 411 आईपीसी थाना लंका, वाराणसी दर्ज किया गया। वहीं अभियुक्त पर पूर्व में मुअसं. 339/2016 धारा 13 उ0 प्र0सार्वजनिक द्यूत अधि0 1867 थाना भेलूपुर, मुअसं. 876/2016 धारा 379, 411 आईपीसी थाना लंका, वाराणसी, मुअसं. 917/2016 धारा 41, 411 आईपीसी थाना लंका, वाराणसी, मुअसं. 918/2016 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना लंका, वाराणसी में दर्ज है।
वहीं पकड़े गये अभियुक्त के पास से एक अदद रेंजर साइकिल रंग काला और लाल, एक अदद रेंजर साइकिल रंग काला और पीला, एक अदद रेंजर साइकिल रंग काला बरामद किया गया। अभियुक्त नेे पूछताछ में बताया कि अभियुक्त द्वारा उसके कब्जे से बरामद साइकिलों के बारे में पूछने पर बताया कि ये सभी साइकिलें चोरी की हैं।
जिनको मैने बीएचयू कैम्पस से भिन्न भिन्न स्थानों से चुराया है। चोरी का कारण पूछने पर बताया कि मैं अपनी जरुरतों को पूरा करने एवं आर्थिक लाभ हेतु साइकिलों को चुराकर बेंच देता हूँ। साहब, मुझसे गलती हो गयी है मैने लालच में आकर ऐसा किया है, आगे से मैं ऐसा काम नहीं करूंगा ।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र, थाना लंका, उ.नि. शिवाकर मिश्रा, चौकी प्रभारी बीएचयू, उ.नि. प्रशान्त शिवहरे, का. सन्तोष कुमार, का. बृजेश प्रजापति, का. आशीष कुमार तिवारी, का. कमल सिंह यादव, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी शामिल रहे।