Varanasi Crime: संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में करोड़ों रुपये के गबन में आरोपी गिरफ्तार

 
Varanasi Crime: Accused arrested for embezzlement of crores of rupees in Sampurnanand Sanskrit University
Whatsapp Channel Join Now
वाराणसी स्थित संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में दुर्लभ पांडुलिपियों और ग्रंथों के प्रकाशन में करोड़ों रुपये के गबन के एक और आरोपी को ईओडब्ल्यू ने गिरफ्तार किया है। 

Varanasi Crime: वाराणसी स्थित संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में दुर्लभ पांडुलिपियों और ग्रंथों के प्रकाशन में करोड़ों रुपये के गबन के एक और आरोपी को ईओडब्ल्यू ने गिरफ्तार किया है। इसी मामले में पिछले माह दो दो प्रिंटिंग प्रेस संचालक पकड़े जा चुके हैं। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। 

Varanasi Crime: Accused arrested for embezzlement of crores of rupees in Sampurnanand Sanskrit University

सत्र 2000-01 और 2009-10 के बीच शासन ने संस्कृत विश्वविद्यालय को 10 करोड़ 20 लाख 22 हजार रुपये का अनुदान दुर्लभ पांडुलिपियों एवं ग्रंथों के मुद्रण और प्रकाशन के नाम पर दिया था।

Varanasi Crime: Accused arrested for embezzlement of crores of rupees in Sampurnanand Sanskrit University

विश्वविद्यालय के प्रकाशन संस्थान के तत्कालीन निदेशक ने वित्त विभाग के अधिकारियों, प्रिंटिंग प्रेस संचालकों से मिलीभगत कर 5.68 करोड़ रुपये का फर्जी भुगतान दिखाकर गबन कर लिया।

Varanasi Crime: Accused arrested for embezzlement of crores of rupees in Sampurnanand Sanskrit University

ईओडब्ल्यू की जांच के दौरान पता चला कि  प्रकाशन विभाग की ओर सेमात्र 3.67 करोड़ रुपये का मुद्रण और प्रकाशन कराया गया। इस संबंध में दिसंबर 2014 में ईओडब्ल्यू ने चेतगंज थाने में 11 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर साजिशन सरकारी धन गबन का  केस दर्ज कराया था।

Varanasi Crime: Accused arrested for embezzlement of crores of rupees in Sampurnanand Sanskrit University

इस प्रकरण में फरार चल रहे आरोपी रमेश कुमार पटेल पुत्र देवनारायण पटेल निवासी मीरापुर बसही को रविवार रात ईओडब्लू वाराणसी के निरीक्षक सुनील कुमार वर्मा व उनकी टीम ने गिरफ्तार किया। दो प्रेस संचालकों की गिरफ्तारी पिछले माह की जा चुकी है।