Varanasi Crime: हत्या के प्रयास के अभियुक्तगणों को चेतगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार
Varanasi Crime: पुलिस आयुक्त कमिश्नेरट वाराणसी द्वारा गम्भीर अपराधों की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन के निर्देशन व अपर पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज व प्रभारी निरीक्षक थाना चेतगंज वेद प्रकाश राय के कुशल नेतृत्व में दिनांक 3.08.2023 को उनि. मालती प्रजापति चौकी प्रभारी चेतगंज द्वारा मुखबीर की सूचना पर थाना
चेतगंज पर पंजीकृत मुअसं. 75/23 धारा 147, 307, 323, 506 भादवि में वांछित अभियुक्तगण हर्ष सिन्हा पुत्र रुपेश सिन्हा उर्फ प्रिंस निवासी बड़ी पियरी थाना चौक, रुपेश सिन्हा उर्फ प्रिंस पुत्र स्व. स्वतंत्र कुमार सिन्हा निवासी बड़ी पीयरी थाना चौक, जीत जायसवाल उर्फ मटन पुत्र संतोष कुमार जायसवाल निवासी सेनपुरा थाना चेतगंज वाराणसी को होटल कोस्टा रिवेरा से दिनांक-03.08.2023 को समय करीब 20ः45 पर अभियुक्तों को उनके जुर्म से अवगत कराते हुए पुलिस हिरासत में लिया गया।
जिनकी जामा तलाशी से अभियुक्त जीत जायसवाल उर्फ मटन के पास से एक अवैध पिस्टल व एक जिंदा कारतूस .32 बोर को बरामद किया गया। अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर थाना चेतगंज पर लाया गया तथा बरामद अवैध हथियार व अवैध कारतूस के सम्बन्ध में थाना चेतगंज पर मुअसं. 77/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
घटना के सम्बन्ध में बताया गया कि दिनांक 03.08.2023 को वादी मुकदमा मोहम्मद यासीन पुत्र स्व0 मुमताज अहमद निवासी बाग बारियार सिंह थाना चेतगंज वाराणसी के द्वारा शिकायत की गयी कि अभियुक्तगण द्वारा एक राय होकर जान से मारने की नियत से गोली चलाने, मारने-पीटने व धमकी देने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी थी।
जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मुअसं. 75/23 धारा 147, 307, 323, 506 भादवि विरूद्ध हर्ष सिन्हा, रुपेश सिन्हा उर्फ प्रिंस, जीत जायसवाल उर्फ मटन व आकाश ठाकुर पुत्र अज्ञात व निवासी अज्ञात व 15 से 20 लोग अज्ञात के खिलाफ पंजीकृत किया गया था।
जिसके क्रम में पुलिस उपायुक्त काशी-जोन आर. एस. गौतम द्वारा प्रभारी निरीक्षक चेतगंज को निर्देशित किया गया कि तत्काल टीम गठित कर वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें।
गिरफ्तार व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश राय, उनि. मालती प्रजापति, चौकी प्रभारी चेतगंज, उनि. रामसागर गुप्ता, उनि. राधेश्याम सिंह, उनि. पवन कुमार, हेकां. कुलदीप सिंह, क्राइम टीम, हेकां. अखिलेश कुमार, का. एजाज हुसैन क्राइम टीम, कां. कृष्णकान्त पाण्डेय थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी शामिल रहे।