Varanasi Crime: गंगा घाट किनारे से चौक पुलिस ने गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार
प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्रा के द्वारा गंगा घाट किनारे नशे पर लगाम लगाने का प्रयास
भुवनेश्वरी मलिक
Varanasi Crime: वाराणसी। पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त जोन काशी के आदेश के क्रम में अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी व सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध श्रीमती प्रज्ञा पाठक के कुशल निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना चौक विमल कुमार मिश्रा के द्वारा थाना क्षेत्र में आने वाले गंगा घाट
किनारे होने वाले नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के क्रम में उनकी टीम द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वाहन व तलाश वांछित अभियुक्त के क्रम में अभियुक्त सियाराम मौर्य निवासी भारद्वाजी टोला थाना आदमपुर जनपद वाराणसी को एक किलो दो सौ चालीस ग्राम अवैध गांजे के साथ गंगा महल घाट से गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसके सम्बन्ध में आवश्यक विधि कार्यवाही की गयी।
वहीं अभियुक्त पर मुअसं. 43/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना चौक व मुअसं. 26/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना चौक वाराणसी दर्ज किया गया है। वहीं बताया गया कि अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।
वहीं पूछताछ में अभियुक्त के द्वारा बताया गया कि मेरे द्वारा घूम फिरकर गांजा बेचने का काम किया जाता है जिससे मुझे कुछ पैसा मिल जाता है और जिससे मै अपना परिवार चलाता हूं। गिरफ्तार व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक विकल शांडिल्य चौकी प्रभारी ब्रम्हनाल, उपनिरीक्षक दिनेश कुमार पाल चौकी प्रभारी काशीपुरा, उपनिरीक्षक राकेश
कुमार, उपनिरीक्षक कुमार गौरव सिंह चौकी प्रभारी दालमण्डी, हेड कांस्टेबल अमरेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल कन्हैया प्रसाद, हेड कांस्टेबल यशवंत सिंह, कास्टेबल अरविन्द कुमार यादव शामिल रहे।
काशी विश्वनाथ परिसर में ड्रोन उड़ाने वाले दो अभियुक्तो को चौक पुलिस ने किया ड्रोन सहित गिरफ्तार
बताते चले कि इसी क्रम में वर्तमान समय मे आम चुनाव के दृष्टिगत कमिश्नरेट वाराणसी में धारा 144 सीआरपीसी लागू किया गया है। पुलिस आयुक्त वाराणसी के आदेश के क्रम में व पुलिस उपायुक्त जोन काशी वाराणसी व अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी व सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध श्रीमती प्रज्ञा पाठक के निर्देशन में थाना प्रभारी चौक विमल कुमार मिश्रा की टीम द्वारा आम चुनाव के दृष्टिगत,
चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति व वाहन के क्रम में श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर परिसर संवेदनशील एरिया में ड्रोन उड़ाने वाले क्रमश अंकित केशरवानी निवासी पटेल नगर मीरापुर थाना अतरसुईया जनपद प्रयागराज व ऋषभ खन्ना निवासी राजिन्द्री नगर नुरूल्लाह रोड करेल बाग कालोनी थाना करेली जनपद प्रयागराज को एक ड्रोन के साथ गिरफ्तार किया गया।
उपरोक्त अभियुक्तगणों का चालान धारा 151/107/116 सीआरपीसी में की जा रही है तथा धारा 188 आईपीसी का चालानी रिपोर्ट प्रेषीत की जा रही है तथा अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।
उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक उमेश चन्द्र विश्वकर्मा, हेड कांस्टेबल यशवंत सिंह, कांस्टेबल कुंवर बहादुर सिंह, कांस्टेबल भोलू खरवार, कांस्टेबल संदीप कुमार थाना चौक जनपद वाराणसी शामिल रहे।