Varanasi Crime: लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत तीन वारण्टियों व तीन दुष्साहसिक व्यक्तियों के विरुद्ध गुण्डा एक्ट की हुई कार्यवाही

 
Varanasi Crime
Whatsapp Channel Join Now
साथ ही अवैध तमंचा व कारतूस के साथ एक अभियुक्तों को भी लंका पुलिस ने किया गिरफ्तार

Varanasi Crime: वाराणसी। पुलिस आयुक्त कमिश्नेरट वाराणसी द्वारा आगामी लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लंका शिवाकांत मिश्रा के कुशल नेतृत्व में लंका पुलिस द्वारा भिन्न-भिन्न मुकदमों में माननीय

न्यायालय द्वारा निर्गत वारण्ट के तामिला के क्रम में तीन वारण्टी क्रमश: नत्थुराम निवासी सिरकरहिया थाना लंका, राजू सोनकर निवासी भगवानपुर थाना लंका, नन्दू निवासी बी 32/6 सभापति भवन नरिया थाना लंका वाराणसी को गिरफ्तार किया गया।

Varanasi Crime

साथ ही थाना स्थानीय से तीन अभियुक्तों के विरुद्ध गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की गयी। जिसके सम्बन्ध में आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी। गुण्डा एक्ट की कार्यवाही किये गये अभियुक्तगणों में विकास पटेल निवासी रमना, थाना लंका, विश्वजीत पटेल निवासी रमना, थाना लंका, मनोज पटेल निवासी रमना, थाना लंका, वाराणसी शामिल है। 

अवैध तमन्चा व कारतूस  के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

Varanasi Crime


इसी क्रम में थाना प्रभारी लंका शिवाकांत मिश्रा के कुशल नेतृत्व में लंका पुलिस द्वारा एक अभियुक्त बाबू उर्फ अरुन साहनी निवासी मलहिया थाना लंका वाराणसी को अवैध असलहा 315 बोर एवं एक जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ नया रविदास पार्क के पीछे, रमना से गिरफ्तार किया गया है। जिसके सम्बन्ध में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

उक्त मामले में अभियुक्त पर मु.अ.सं.112/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना लंका वाराणसी पर दर्ज किया गया है। वहीं पूछताछ के क्रम में अभियुक्त से बरामद शुदा तमंचा व कारतूस एवं स्कूटी के बारे में कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि साहब मै बिहार से 4000 रुपये में तमंचा व कारतूस खरीद कर लाता हूँ तथा यहीं वाराणसी में ग्राहक की तलाश करके 6-7 हजार रुपये में बेच देता हूँ।

Varanasi Crime

इसी से मै अपना शौक पूरा करता हूं। अपनी गलती की माफी मांगते हुए कहा कि भविष्य में ऐसी गलती नही होगी।

उक्त दोनो मामले में गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र, उपनिरीक्षक शिवाकर मिश्र चौकी प्रभारी बीएचयू, उपनिरीक्षक विकास कुमार मिश्रा चौकी प्रभारी संकटमोचन, उपनिरीक्षक अश्वनी कुमार राय, चौकी प्रभारी रमना, उपनिरीक्षक आलोक कुमार सिंह,  हेड कांस्टेबल आनन्द कुमार मिश्रा सहित थाना लंका की पुलिस टीम शामिल रही।

Varanasi Crime