Varanasi Crime: लंका पुलिस ने किया 8 लोगों पर गैंगेस्टर की कार्रवाई
Varanasi Crime: वाराणसी जनपद के लंका पुलिस के द्वारा लोगों को बंधक बनाकर, डरा धमकाकर, अवैध संपत्ति अर्जित करने वाले गैंग के आठ सदस्यों केे विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की गई है। जिसमें मुअसं. 293/23 धारा 323, 504, 506, 342, 386 व 34 भादंवि. के वादी गुलाब प्रसाद केसरी पुत्र कन्हैया सेठ निवासी मोहनिया, थाना मोहनिया, जिला भभुआ, बिहार को अपने महिला सहयोगी के घर सामने घाट
लंका वाराणसी बुलाकर उसे बंधक बनाकर, गाली गलौज, मारपीट व जान मारने की धमकी देकर 4,60,000 (चार लाख साठ हजार) रुपए नगद तथा 10,40,000 (दस लाख चालीस हजार ) रूपये का चेक लेने वाले अभियुक्तों क्रमशः रामानंद उपाध्याय पुत्र स्वर्गीय जगदीश उपाध्याय निवासी कर्जी, चैनपुर भभुआ बिहार, वीरेंद्र यादव पुत्र मेवा यादव निवासी वार्ड नंबर 11 बड़ी बाजार, मोहनिया, भभुआ, बिहार,
इरशाद पुत्र साबिर अली निवासी शाही सराय, पुसौली कुदरा, भभुआ बिहार, मोहम्मद मुमताज अली पुत्र साबिर अली निवासी ककराबाद, सराय कुदरा, भभुआ, बिहार, रियाजु दर्जी पुत्र सलामत अली निवासी ग्राम अमिरथा, कुदरा, भभुआ, बिहार, पिंटू यादव पुत्र वंश नारायण यादव निवासी मोहनिया, भभुआ, बिहार, योगानंद पटेल पुत्र छेदीलाल डुमरी थाना रामनगर वाराणसी, किशन यादव पुत्र राधेश्याम
यादव निवासी डुमरी थाना रामनगर वाराणसी, जिनको लंका पुलिस द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 293/23 धारा- 323, 504, 506, 342, 386, व 34 भादंवि. थाना लंका सेे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। जिनके विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई करते हुए मुअसं. 0037/24 धारा 3(1) उ.प्र. गिरोह बंद समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम पंजीकृत किया गया। जिसमें अभियुक्तों का रिमांड लिया जा रहा है।
साथ ही वाराणसी जनपद के लंका थाने की पुलिस के द्वारा धार्मिक उन्माद फैलाने वालों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है। बताया जाता है कि दिनांक 2-2-2024 को हिंदू समाज पार्टी एवं हिंदू सेवा के लेटर पैड पर पोस्टर बनाकर, धार्मिक उन्माद फैलाने वाले शब्दों का प्रयोग करने वाले तथा सोशल मीडिया पर प्रसारित कर अमन,चैन व शांति व्यवस्था प्रभावित करने वाले प्रदेश सचिव हिंदू समाज पार्टी के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया।
जिसमें अभियुक्त रोशन पांडेय पुत्र दिवाकर पांडेय निवासी चवार टनकुपार, गया, बिहार, हाल पता गंगोत्री विहार कालोनी, सामने घाट, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी पर मुअसं. 1362 / 2019 धारा 295 अ, 505 भादंवि. थाना कैंट, मुअसं. 48/2022 धारा -153 ए, 295 ए, 505 भादंवि. व 67 आईटी एक्ट थाना भेलूपुर, मुअसं. 453/23 धारा- 147, 505(2), 323, 354(ख), 504, 506 भादंवि. व 3 (1) (द) ध (1) (ध) एससीएसटी एक्ट. थाना लंका, मुअसं. 41/24 धारा - 153 ए, 505(2), 295 ए भादंवि. व 67 आई टी एक्ट थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी दर्ज है।