Varanasi Crime News: अवैध असलहे के साथ अभियुक्त को थाना दशाश्वमेध पुलिस ने किया गिरफ्तार
Varanasi Crime News: वाराणसी। पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन व अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन तथा सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध प्रज्ञा पाठक के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक दशाश्वमेध प्रमोद कुमार पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में दौराने गस्त मुखबिर खास की
सूचना पर भूतेश्वर मंदिर थाना दशाश्वमेध कमिश्नरेट वाराणसी के पास से एक अभियुक्त को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार कर मुअसं. 101/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना दशाश्वमेध वाराणसी पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पकड़े गये अभियुक्त का नाम सलमान शाह उर्फ मिनाज पुत्र मुस्तफा निवासी एस 10/62 हुकुलगंज तकिया थाना लालपुर पाण्डेयपुर वाराणसी बताया गया है। पकड़े गये अभियुक्त पर पूर्व में मुअसं. 97/2022 धारा 392/411/506 भादवि थाना चौक दशाश्वमेध वाराणसी, मुअसं. 117/2022 धारा 307/323/504/506 भादवि थाना लालपुर पाण्डेयपुर वाराणसी, मुअसं. 118/2022 धारा 323/504/506 भादवि थाना लालपुर पाण्डेयपुर वाराणसी, मुअसं. 121/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना लालपुर पाण्डेयपुर वाराणसी दर्ज है।
पूछताछ पर अभियुक्त द्वारा इकबालिया जुर्म करते हुए अपनी गलती की बार बार माँफी माँग रहा है। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाला पुलिस टीम में उपनिरीक्षक दिगम्बर उपाध्याय चौकी प्रभारी दशाश्वमेध, कांस्टेबल रमेश चन्द्र यादव, कांस्टेबल मोहम्मद तौफिक शामिल रहे।