Varanasi Crime News: भिक्षावृत्ति मुक्त काशी अभियान के तहत की गयी कार्रवाई
Varanasi Crime News: वाराणसी। उ.प्र. शासन द्वारा चलाये जा रहे भिक्षावृत्ति मुक्त काशी अभियान के सम्बन्ध में पुलिस आयुक्त वाराणसी के आदेशानुसार एवं पुलिस उपायुक्त अपराध व नोडल अधिकारी अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध वाराणसी के कुशल निर्देशन व पर्यवेक्षण में दिनांक 29/6/24 को प्रभारी निरीक्षण थाना एएचटी, एसजेपीयू प्रभारी तथा जिला बाल संरक्षण इकाई के नेतृत्व में भिक्षावृत्ति में लिप्त व्यक्तियों की पहचान रेस्क्यू संरक्षण एवं
पुनर्वास कार्य हेतु उत्तरदायी विभागों की सम्बन्धित टीमों से एवं थाना लंका के उपनिरीक्षण प्रशांत कुमार पाण्डेय मय हमराह महिला आरक्षी अंजू व संगीता यादव, आरक्षी त्रियुगी प्रसाद तथा चाइल्ड हेल्प लाइन कर्मी की संयुक्त टीम द्वारा बाल भिक्षावृत्ति काशी मुक्त अभियान के अन्तर्गत थाना लंका वाराणसी स्थित मंदिरों के आस पास, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सघन चेकिंग करते हुये संकट मोचन मंदिर की पुरानी गली जहां पर मंदिर में दर्शन पूजन हेतु आने जाने
वाले श्रद्धालुओं से भीख मांगने व अपने छोटे छोटे नाबालिग बच्चों से भीख मंगाने वाले लोग भिक्षावृत्ति कार्य में लिप्त थे। पुलिस बल के साथ आये चाइल्ड लाइन के कर्मियों को देखते ही पहचान गयी तथा देखते ही अपने बच्चों को लेकर भागने लगे, रोककर पूछताछ की जाने लगी तो वहां मौजूद लोगों से अभद्रता करने लगे।
समझाने बुझाने पर नहीं माने जिसके कारण शान्ति व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस टीम द्वारा 151 सीआरपीसी के तहत विधिक कार्यवाही की गयी। दौरान कार्यवाही राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग व सर्वोच्च न्यायालय के दिशा निर्देश का अक्षरश: पालन किया गया।
भिक्षावृत्ति अभियान के अन्तर्गत पकड़े गये लोगों में पूजा निवासी सामने घाट थाना लंका, संजू निवासी सामनेघाट थाना लंका, ललिता निवासी सामनेघाट थाना लंका, रूबी निवासी सामनेघाट थाना लंका शामिल रही।
वहीं भिक्षावृत्ति मुक्त काशी अभियान हेतु शासन द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे में आस पास के दुकानदारों को उक्त के सम्बन्ध में जागरूक किया गया तथा भविश्य में भिक्षावृत्ति न करने की हिदायत किया गया।