Varanasi Crime News: लुटेरी दुल्हन व उसके कथित रिश्तेदार लंका पुलिस के शिकंजे में

 
Varanasi Crime News
Whatsapp Channel Join Now

Varanasi Crime News: वाराणसी। पुलिस आयुक्त कमिश्नेरट वाराणसी द्वारा जालसाजी  व धोखाधडी की घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने के क्रम में दिए गए निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर धनंजय मिश्रा के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लंका के कुशल नेतृत्व में लंका पुलिस द्वारा सामने घाट मैदान से 06 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।

घटना के सम्बन्ध में  बताया गया कि वादी घनश्याम पुत्र मिश्रीलाल निवासी पर्वबतसर वार्ड नं0- 02 हरसोर रोड, डेला की ढाणी थाना परबतसर नागौर राजस्थान ने सूचना दिया कि मेरे दोस्त सुमेर सिंह जो मेरे यहाँ का ही रहने वाला है मुझसे शादी के लिए लडकी के बारे में बताया यह भी बताया कि लडकी मेरी साली है ।

Varanasi Crime News

जिसका नाम संगीता है यदि तुम्हे पसन्द होगी तो शादी करा दूंगा । उसकी बात पर विश्वास कर मै अपने छोटे भाई महाबीर राम के साथ वाराणसी आया । मुझे सुमेर ने काशी विश्वनाथ ले जाकर दुल्हन संगीता से मिलवाया । मौके पर लडकी के फुफा अनिल, जीजा प्रसन कुमार , माँ शोभा देवी, बुआ गुडिया मौजूद थे ।

दुल्हन पसन्द हो जाने के बाद इन लोगों द्वारा मुझे नगवा में एक घर में ले जाकर शादी करवाया गया । शादी की रस्म पूरी होने के बाद इन लोगों द्वारा विदायी करायी गयी । जब लडकी स्टेशन मडुवाडीह पहुंची तो लडकी बहाना बनाकर अपने कथित भाई के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर भाग गयी और धीरे-धीरे सब लोग वहाँ से हट गये फिर मै वापस आया और इन लोगों के बारे में पता किया तो ज्ञात हुआ कि मेरे साथ इन लोगों ने फर्जीवाडा कर रूपया एक लाख सत्रह हजार ले लिया गया। ये लोग लडकी के रिश्तेदार नही थे बल्कि गैंग के सदस्य थे ।

Varanasi Crime News

वादी के तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत किया गया। दौराने विवेचना काफी प्रयास कर वादी द्वारा बताये गये स्थान पर जाकर जानकारी किया गया तथा जानकारी के आधार पर गिरफ्तारी की गयी तो ज्ञात हुआ कि सुमेर सिंह जो राजस्थान का रहने वाला है।

अविवाहित लोगों को फसाकर रूपया लेकर शादी कराने हेतु वाराणसी लाता है जहां उसके गोल के सदस्य पूरी तैयारी रखते है। लडकी दिखाने से लेकर शादी कराने तक का कार्यक्रम इन लोगों द्वारा किया जाता है। लडकी के जो भी परिजन (माँ, बहन, बुआ, जीजा, बहनोई) सब काल्पनिक होते हैं ।

ये लोग लडके के तरफ से प्राप्त रूपयों को आपस में बांट लेते है तथा स्टेशन पर लडकी को छोडने जाते है तथा ट्रेन आने के पूर्व ही लडकी द्वारा कोई-न-कोई बहाना जैसे पानी पीने, पेट दर्द या अन्य बहाने बनाकर लडकी को वहां से भगा देते है तथा स्वयं गायब हो जाते है । इस प्रकार इन लोगों का एक संगठीत गिरोह जो पैसे के लिए धोखाधडी व कूट रचना कर आपराधिक कृत्य करता है ।

Varanasi Crime News

गिरफ्तार अभियुक्तों में सुमेर सिंह पुत्र श्रीराम निवासी ग्राम पुरानबास थाना निमका जिला सिकरा राजस्थान, अनील पुत्र मुन्ना लाल निवासी ग्राम भ्रारस्वा थाना मंझनपुर जिला कौशाम्बी, प्रसन कुमार पुत्र चिरंजी लाल निवासी ग्राम तोरड़ी थाना मालपुरा जिला टोक राजस्थान,  विभा (फर्जी नाम संगीता ) पुत्री बालिन्द्र साहनी निवासी ग्राम चक्रलोनर कोठी थाना मेहसी जिला पूर्वी चम्पारन बिहार,  शोभा पत्नी संजय कुमार निवासी आदित्य नगर करौंदी थाना चित्तईपुर वाराणसी,  आसिया पत्नी सम्सुदीन निवासी डुबकीया थाना चौबेपुर जिला वाराणसी शामिल है।

जिन पर मुअसं- 500/2024 धारा 316(2), 319(2), 318(4), 338, 336(3)/340(2) बीएनएस थाना लंका वाराणसी दर्ज किया गया है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में शिवाकांत मिश्र प्रभारी निरीक्षक, उपनिरीक्षक अपराजित सिंह चौहान, महिला उपनिरीक्षक दिव्यम त्रिपाठी, कांस्टेबल सूरज सिंह, कांस्टेबल कृष्णकांत पाण्डेय, कांस्टेबल अमित शुक्ला, कांस्टेबल पवन गुप्ता, कांस्टेबल मनोज सिंह, कांस्टेबल अश्वनी, कांस्टेबल मनीष, सर्विलांस सेल, महिला कांस्टेबल अर्चना वर्मा, थाना लंका, वाराणसी शामिल रहे।

Varanasi Crime News