Varanasi Crime News: एक लाख के ईनामियां अंकित यादव को एसटीएफ की वाराणसी ईकाई ने किया झारखण्ड से गिरफ्तार
Varanasi Crime News: वाराणसी। जनपद के दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के मीरघाट इलाके में बीते माह सपा नेता के घर पर हुये गोली बारी की घटना वांछित चल रहे आरोपी अंकित यादव पुत्र स्व. बंशी यादव निवासी लक्ष्मीकुण्ड थाना लक्सा को एसटीएफ की वाराणसी ईकाई के द्वारा अन्नपूर्णा नगर कालोनी थाना पाकुर झारखण्ड से गिरफ्तार करने की जानकारी प्राप्त हुई है।
उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में बताया जाता है कि एसटीएफ उत्तर प्रदेश को विगत काफी दिनों से फरार, पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर अपराध करने एवं अन्य अपराधों में लिप्त होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थीं। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयो, टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।
जिसके अनुक्रम में पुलिस उपाधीक्षक शैलेष प्रताप सिंह एसटीएफ फील्ड इकाई, वाराणसी के पर्यवेक्षण में निरीक्षक अमित श्रीवास्तव एसटीएफ फील्ड इकाई, वाराणसी द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी। अभिसूचना संकलन के दौरान ज्ञात हुआ कि दिनांक 30-06-2024 को जनपद वाराणसी के थाना दशाश्वमेध क्षेत्रान्तर्गत दिन-दहाड़े अंकित यादव उपरोक्त ने अपने गैंग के साथियों के साथ मिलकर अपने प्रतिद्वंदी दिनेश यादव के घर पर चढ़कर जान से मारने की नियत से अन्धाधुन्ध फायरिंग की गयी।
जिसमें दिनेश यादव सहित कुल 03 लोग गोली लगने से बुरी तरह से घायल हो गये। मौके पर दहशत का माहौल पैदा हो गया। इस संबंध में थाना दशाश्वमेध, वाराणसी पर मुअसं. 49/2024 धारा 147, 148, 149, 307, 323 आईपीसी व 07 सीएलए एक्ट पंजीकृत हुआ। इसमें अंकित यादव के कई साथियों को स्थानीय पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
मुख्य अभियुक्त अंकित यादव घटना के बाद से फरार चल रहा था, जिस पर जनपद वाराणसी पुलिस द्वारा रू0 1,00,000/- का पुरस्कार घोषित किया गया था। एसटीएफ वाराणसी द्वारा धरातलीय एवं इलेक्ट्रानिक अभिसूचना संकलन से वांछित, पुरस्कार घोषित अपराधी अंकित यादव के जनपद पाकुर (झारखण्ड) में लुकछिप कर रहने की बात प्रकाश में आयी।
इस सूचना पर उपनिरीक्षक अंगद यादव एसटीएफ फील्ड इकाई वाराणसी के नेतृत्व में टीम गठित कर जनपद पाकुर (झारखण्ड) भेजा गया। एसटीएफ टीम द्वारा जनपद पाकुर में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी कि विश्वस्त सूत्र के माध्यम से ज्ञात हुआ कि रू0 1,00,000/- का पुरस्कार घोषित अपराधी अंकित यादव मुहल्ला अन्नपूर्णा नगर काॅलोनी के पास मौजूद है।
इस सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा मौके पर पहुॅंच कर अंकित यादव को गिरफ्तार कर थाना पाकुर जनपद पाकुर (झारखण्ड) में दाखिल किया गया। अभिसूचना संकलन एवं गिरफ्तार अभियुक्त से पूछतांछ से पाया गया कि अंकित यादव एक मनबढ किस्म का दबंग अपराधी है। इसका अपने क्षेत्र के कुछ मनबढ किस्म के लडको का एक गैंग बनाया है। यह गैंग आस-पास को लोगों से वसूली आदि का काम करता है।
आस-पास के लोगों में इसका इतना भय है कि लोग इसकी शिकायत पुलिस से करने में डरते थे। इसके विरूद्ध मारपीट आदि के कई मुकदमें पंजीकृत हैं। दिनांक 30-06-2024 को जनपद वाराणसी के थाना दशाश्वमेध क्षेत्रान्तर्गत दिन-दहाडे अंकित यादव उपरोक्त ने अपने गैंग के साथियों के साथ मिलकर अपने प्रतिद्वंदी दिनेश यादव के घर पर चढकर जान मारने की नियत से अन्धाधुन्ध फायरिंग की गयी, जिसमें दिनेश यादव सहित कुल 03 लोग गोली लगने से बुरी तरह से घायल हो गये। मौके पर दहशत का माहौल पैदा हो गया।
इस संबंध में थाना दशाश्वमेध पर मुअसं. 49/2024 धारा 147, 148, 149, 307, 323 आईपीसी व 7 सीएलए एक्ट पंजीकृत हुआ। पकड़े गये अभियुक्त पर मुअसं. 268/18 धारा 147, 186, 353, 427, 506 भादवि व 3 सार्वजनिक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम थाना कैण्ट वाराणसी, मुअसं. 269/18 धारा 147, 353, 323, 504, 427, 332, 353 भादवि व 3 सार्वजनिक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम कैण्ट वाराणसी, मुअसं. 66/19 धारा 147, 323,
452, 504, 506 भादवि थाना कोतवाली वाराणसी, मुअसं. 83/22 धारा 147, 148, 307, 323, 504, 506, 427 भादवि थाना कोतवाली वाराणसी, मुअसं. 49/2024 धारा 147, 148, 149, 307, 323 भादवि व 07 सीएलए एक्ट थाना दशाश्वमेध वाराणसी दर्ज है। वहीं उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्त को थाना पाकुर नगर कोतवाली (झारखण्ड) में दाखिल कर माननीय न्यायालय से ट्रांजिट रिमाण्ड प्राप्त करने के संबंध में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।