Varanasi Crime News: जुआ खेलते पांच जुआरियों को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
Varanasi Crime News: वाराणसी। पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराधों की रोकथाम तथा चोरी लूट की घटनाओं के सफल अनावरण एवं वांछित, फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण में सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजीव कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में मुखबीर की सूचना पर थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत स्थित हरिश्चंद्र पार्क (कम्पनी गार्डेन) मैदागिन से पांच जुआरियों को तास के पत्तों से जुआ खेलते हुये मौके से पकड़ लिया गया।
जिनके कब्जे से माल फड़ के 980 रूपये व जामा तलाशी में 2500 रूपये तथा एक मोबाइल फोन को बरामद किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुअसं. 111/2024 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
पूछताछ में पकड़े गये लोगों ने बताया कि हम लोग यही पास के ही रहने वाले है और मैदागिन व आस पास जो भी काम मिल जाता है उसे करके जो पैसा मिलता है उसे डबल तिबल करने के लिये आपस में ही ताश के पत्तों से 100-50 रूपये की हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल लेते है। हमसे गलती हो गयी हमें माफ कर दीजिये।
पकड़े गये लोगों में प्रियांशु निवासी नरहरपुरा थाना कोतवाली, जय कुमार गोंड निवासी मध्यमेश्वर दारानगर थाना कोतवाली, शमशेर निवासी हसनपुरा कोयला बाजार थाना आदमपुर, गौरव सेठ निवासी कतुआपुरा थाना कोतवाली, करन सेठ निवासी मध्यमेश्वर थाना कोतवाली शामिल है।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, उपनिरीक्षक शिवशंकर यादव, उपनिरीक्षक हिमांशु कुमार, हेड कांस्टेबल कुलदीप सिंह, कांस्टेबल शिवम भारती, कांस्टेबल पंकज राय, कांस्टेबल विकेश कुमार, कांस्टेबल आशीष यादव, कांस्टेबल धर्मेन्द्र थाना कोतवाली शामिल रहे।