Varanasi Crime News: अराजक तत्वों के विरुद्ध लंका पुलिस ने की कार्यवाही, 11 का किया चालान

 
Varanasi Crime News
Whatsapp Channel Join Now
नककट्टैया मेला एवं जूलूस के दौरान कर रहे थे हुड़दंग

Varanasi Crime News: वाराणसी। पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं अपराधों में संलिप्त पाये जाने वालों के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर धनंजय मिश्रा के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लंका शिवाकांत मिश्रा के कुशल नेतृत्व में लंका पुलिस द्वारा नककट्टैया मेला एवं जूलूस के दौरान अराजकता फैलाने वाले कुल 11 व्यक्तियों के विरुद्ध लंका पुलिस नें शान्ति भंग के दृष्टिगत अन्तर्गत धारा 170, 126, 135 बीएनएसएस. निरोधात्मक कार्यवाही अमल में लायी गयी।

घटना के सम्बन्ध में बताया गया कि मंगलवार की रात्रि थाना स्थानीय क्षेत्र में नककट्टैया मेला एवं जूलूस ड्यूटी के दौरान जूलूस में शामिल अराजक तत्वों पर स्थानीय पुलिस बल द्वारा सर्तक दृष्टि रखी जा रही थी। जिसमें जूलूस के दौरान भीड़ में शामिल व्यक्तियों द्वारा शराब पीकर हुड़दंग मचाते हुए शान्ति भंग का प्रयास किया गया जिससे जूलूस में अफरा तफरी का माहौल हो गया।

शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु स्थानीय पुलिस द्वारा हुड़दंगियों को चिन्हित करते हुए 11 व्यक्तियों को मौके से अन्तर्गत धारा 170, 126, 135 बीएनएसएस. के तहत  गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार किये गए व्यक्तियों में रोहित सोनकर पुत्र बाबू सोनकर, श्याम बाबू पुत्र जवाहिर सोनकर, संजय सोनकर पुत्र राधेश्याम सोनकर, रोशन सोनकर पुत्र बबलू सोनकर, निवासीगण मजाकी भवन ,नगवा, थाना लंका, सोहेल अली पुत्र रियासत अली, मो0 अफजल पुत्र मो0 शमीम, निवासीगण साकेत नगर नरिया, थाना लंका, सत्यम साहनी पुत्र सीताराम साहनी, निवासी अस्सी भेलूपुर, थाना भेलूपुर, विकास कन्नौजिया पुत्र सतीश कन्नौजिया निवासी

भोगावीर कालोनी, संकटमोचन, थाना लंका, सूरज कुमार पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी भगवानपुर थाना लंका, पीयूष शर्मा पुत्र अरूण शर्मा रानीपुर थाना भेलूपुर व शाश्वत पाण्डया पुत्र संजय पाण्डया निवासी सूतटोला मैदागिन थाना कोतवाली वाराणसी शामिल है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में शिवाकान्त मिश्र, प्रभारी निरीक्षक थाना लंका, उपनिरीक्षक अभय गुप्ता, चौकी प्रभारी नगवा, उपनिरीक्षक बलिराम यादव, उपनिरीक्षक मनोज कुमार राजपूत, प्रभारी उपनिरीक्षक दयाशंकर, कांस्टेबल गुलाब चन्द्र यादव, कांस्टेबल महेश कुमार, कांस्टेबल धर्मजीत, कांस्टेबल ज्ञानेन्द्र चौधरी, थाना लंका, वाराणसी शामिल रहे।

Varanasi Crime News

Varanasi Crime News

Varanasi Crime News

Varanasi Crime News