Varanasi Crime News: पिस्टल लहराकर उपद्रव करना पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Varanasi Crime News: पुलिस आयुक्त कमिश्नेरट वाराणसी द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर धनंजय मिश्रा के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लंका शिवाकांत मिश्रा के कुशल नेतृत्व में बुधवार को लंका पुलिस द्वारा जजेज गेस्ट हाउस के बगल सामने घाट से अभियुक्त प्रशान्त गिरि पुत्र संतोष गिरि निवासी टेंदुई, पटेरवां हाथी बाजार, थाना जंसा, वाराणसी को एक अदद पिस्टल (कंट्री मेड) 7.65 एमएम व एक अदद जिन्दा कारतूस 7.65 एमएम के साथ गिरफ्तार किया गया।
जिसके सम्बन्ध में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना के सम्बन्ध में बताया गया कि थाना क्षेत्र अन्तर्गत स्थित ट्रामा सेण्टर परिसर में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हंगामा एवं उपद्रव करते हुए अस्पताल परिसर में अभियुक्त प्रशान्त गिरि द्वारा पिस्टल लहराते हुए धमकाने के बावत थाना स्थानीय पर प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मुअसं. 0392/2024 धारा 190, 191(2), 191(3), 333 बीएनएस. पंजीकृत किया गया।
विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए थाना स्थानीय पुलिस द्वारा उपद्रव में शामिल व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए पिस्टल लहराने वाले व्यक्ति को एक अदद पिस्टल मय एक अदद जिन्दा कारतूस 7.65 बोर के व अन्य 03 साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया, तथा उपद्रव में शामिल अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है। पकड़े गये अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि साहब विशाल शाह से मेरी पुरानी रंजिश चल रही है।
जिसमें दिनांक 30.09.2024 को जब मैं अपने साथियों के साथ दवा इलाज हेतु ट्रामा सेण्टर पहुँचा तो वहां विशाल सिंह अपने साथियों के साथ मौजूद था। आपसी वाद विवाद में विशाल सिंह व उसके साथी हम लोगों को मारने पीटने लगे। जिस पर मैनें उन लोगों को डराने के लिए पिस्टल दिखाया, ताकि वो लोग मौके से चले जाएं। गिरफ्तार अभियुक्तों में प्रशान्त गिरि पुत्र संतोष गिरि निवासी टेंदुई, पटेरवां हाथी बाजार, थाना जंसा, वाराणसी बताया जाता है।
प्रशान्त गिरि का आपराधिक इतिहास इस प्रकार है - मुअसं. 0392/2024 धारा 190, 191(2), 191(3), 333 बीएनएस. व 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना लंका, वाराणसी, मुअसं. 0346/2024 धारा 191(2), 308(2), 351(2), 352 बीएनएस. थाना लंका, वाराणसी, मुअसं. 0269/2024 धारा 352, 303, 324(4),191 बीएनएस. थाना लंका, वाराणसी दर्ज है।
अभियुक्त अखिलेश यादव का आपराधिक इतिहास इस प्रकार है -मुअसं. 0392/2024 धारा 190, 191(2), 191(3), 333 बीएनएस. थाना लंका, वाराणसी, मुअसं. 0436/2017 धारा 323, 352, 427, 506 भादवि. थाना लंका, वाराणसी, मुअसं. 0251/2022 धारा 147, 323, 427, 452 भादवि. थाना लंका, वाराणसी, मुअसं. 1402/2019 धारा 147, 149, 307, 323, 504, 506 भादवि. थाना लंका, वाराणसी, मुअसं. 229/2024 धारा 147, 323, 427 भादवि. थाना लंका, वाराणसी, मुअसं. 0269/2024 धारा 352, 303, 324(4), 191 बीएनएस. थाना लंका, वाराणसी दर्ज है।
अभियुक्त विशाह शाह का आपराधिक इतिहास इस प्रकार है - मुअसं. 0392/2024 धारा 190, 191(2), 191(3), 333 बीएनएस. थाना लंका, वाराणसी दर्ज है। अभियुक्त प्रिन्स उपाध्याय का आपराधिक इतिहास इस प्रकार है- मुअसं. 0392/2024 धारा 190, 191(2), 191(3), 333 बीएनएस. थाना लंका, वाराणसी दर्ज है।
वहीं निरोधात्मक कार्यवाही में पाबन्द अभियुक्तगण में अखिलेश यादव पुत्र रामविलास यादव निवासी सीरगोवर्धनपुर, थाना लंका, वाराणसी, विशाल शाह पुत्र नरेश शाह निवासी ग्राम सलोनीपुर, थाना सिवान, जनपद सिवान, बिहार, प्रिंस उपाध्याय पुत्र अनिल उपाध्याय निवासी फूलवरिया, थाना बलुआ, जनपद चन्दौली शामिल है।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में शिवाकान्त मिश्र, प्रभारी निरीक्षक, थाना लंका, उपनिरीक्षक अभय गुप्ता, चैकी प्रभारी नगवा, उपनिरीक्षक बलिराम यादव, उपनिरीक्षक स्वप्निल सिंह, कांस्टेबल अमित कुमार शुक्ल, कांस्टेबल कृष्ण कान्त पाण्डेय, कांस्टेबल धर्मजीत, कांस्टेबल विजय सिंह, थाना लंका, वाराणसी शामिल रहे।