Varanasi Crime News: मोबाइल चोरी के मामले में एक अभियुक्त नगद रूपये के साथ गिरफ्तार

 
Varanasi Crime News
Whatsapp Channel Join Now
जनपद की थाना चौक की पुलिस ने किया गिरफ्तार

Varanasi Crime News: वाराणसी। पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन के आदेश व अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन व सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध प्रज्ञा पाठक के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना चौक विमल कुमार मिश्रा की टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति व वाहन व तलाश वांछित अभियुक्त के दौरान अभियुक्त प्रवीण राज श्रीवास्तव पुलिस राजेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव हाल पता आकाशवाणी रोड जगदलपुर बस्तर छत्तीसगढ़ के साथ चित्रा सिनेमा के अन्दर सोमारू चाय की दुकान के सामने थाना चौक वाराणसी से गिरफ्तार किया गया।

जिसके सम्बन्ध में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना के सम्बन्ध में बताया गया कि आवेदक द्वारा थाना पर सूचना दी गयी कि 28 अक्टूबर को श्रीकाशी विश्वनाथ मन्दिर में शयन आरती के लिये आया था तथा वहीं समीप में स्कूटी खडी किया तथा आने पर देखा तो गाड़ी की डिग्गी में रखा दो अदद मोबाइल फोन डिग्गी में नहीं था, जो किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर लिया गया था।

आवेदक द्वारा दी गयी लिखित सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर मुअसं. 114/2024 धारा 303 (2) बीएनएस दर्ज कर विवेचना उपनिरीक्षक कुमार गौरव सिंह चौकी प्रभारी दालमण्डी थाना चौक वाराणसी द्वारा सम्पादित की जा रही है।

विवेचना के क्रम में सीसीटीवी फुटेज व मुखबीर खास की सूचना पर अभियुक्त प्रवीण राज श्रीवास्तव हाल पता उपरोक्त को दो अदद चोरी के मोबाइल फोन बेचने से प्राप्त 1800/- नगद के साथ उपरोक्त स्थान से गिरफ्तार कर लिया गया।

जिसमें विधिक कार्यवाही की गयी। वहीं उक्त के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर पकड़े गये अभियुक्त के द्वारा अपना जुर्म कबूल करते हुये पुलिस के द्वारा पकड़े जाने की बात को कबूल किया गया।

बरामदगी व गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक कुमार गौरव सिंह, उपनिरीक्षक आलोक कुमार यादव, कांस्टेबल अरविन्द कुमार, कांस्टेबल विजय कुमार, कांस्टेबल मुरारी जी यादव थाना चौक वाराणसी शामिल रहे।

Varanasi Crime News

Varanasi Crime News

Varanasi Crime News

Varanasi Crime News