Varanasi Crime News: देशी तमन्चे के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
Varanasi Crime News: वाराणसी। पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त जोन काशी के आदेश के क्रम में अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी व सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध प्रज्ञा पाठक के कुशल निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना चौक विमल कुमार मिश्र की टीम द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वाहन व तलाश वांछित अभियुक्त के क्रम में अभियुक्त शाह आलम उर्फ राजा पुत्र गुलजार अहमद निवासी हाजी कटरा, सरैया थाना जैतपुरा जनपद वाराणसी को एक अदद देशी तमन्चा 0.315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 0.315 बोर के साथ कर्णघंटा पोखरे की सीढ़ी से गिरफ्तार किया गया।
जिसके सम्बन्ध में आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी। घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि मुखबीर खास की सूचना पर थाना स्थानीय की पुलिस द्वारा एक अभियुक्त शाह आलम उर्फ राजा पुत्र गुलजार अहमद निवासी हाजी कटरा, सरैया थाना जैतपुरा जनपद वाराणसी को एक अदद देशी तमन्चा 0.315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 0.315 बोर के साथ कर्णघंटा पोखरे की सीढ़ी से गिरफ्तार किया गया।
जिसमें मुअसं. 126/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना चौक वाराणसी पर पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पकड़े गये अभियुक्त से पूछताछ करने पर बताया कि मेरा नाम शाह आलम उर्फ राजा पुत्र गुलजार अहमद निवासी हाजी कटरा, सरैया थाना जैतपुरा जनपद वाराणसी उम्र करीब 21 वर्ष है। मैं अपने दोस्तो के बीच में धाक जमाने के लिए तमन्चा रखता हूँ।
बरामद एवं गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्रा थाना चौक, उपनिरीक्षक विकल शांडिल्य, उपनिरीक्षक आदित्य कुमार राय, उपनिरीक्षक मनीष सिंह, उपनिरीक्षक शुभम शर्मा, कांस्टेबल कुँवर बहादुर सिंह, कांस्टेबल आनन्द कुमार थाना चौक वाराणसी शामिल रहे।