Varanasi Crime News: गाड़ी में आए छात्र और उसके दोस्तों को बुरी तरह पीटा और थूककर चटवाया, जानिये क्या है पूरा मामला
Varanasi Crime News: वाराणसी के भदवर स्थित एक मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस के एक छात्र को उसके संस्थान के एक छात्र और उसके साथियों ने लाठी और हॉकी से जमकर मारा। इसके बाद उसके दो दोस्तों को भी पीटा।
फिर हमलावरों ने अपने जूते पर थूक कर छात्र से चटवाया। धमकी दी कि शिकायत करने पर जान से मार देंगे। घटना के संबंध में दो नामजद और आठ अज्ञात आरोपियों के खिलाफ शनिवार को रोहनिया थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
जुगुल टोला, मच्छोदरी निवासी आदित्य तिवारी भदवर स्थित मेडिकल कॉलेज में 2019-20 बैच के एमबीबीएस के छात्र हैं। आदित्य ने पुलिस को बताया कि गत 16 जुलाई की सुबह नौ बजे वह कॉलेज के बाहर एक ढाबा के पास चाय पी रहे थे।
उसी दौरान उनके कॉलेज में पढ़ने वाला छात्र मथुरा निवासी विशाल चौधरी आया। उसके साथ एक व्यक्ति और था जो खुद को कपिल चौधरी बता रहा था। इसके अलावा मुखियाजी लिखी स्कार्पियो से आठ लोग आए। सभी बगैर कुछ कहे ही आदित्य को लाठी और हॉकी से मारने लगे।
इसके बाद उन लोगों ने आदित्य से फोन करा कर उनके दोस्त शुभम शर्मा और शांतनु बिगन को बुलाया। तीनों को एक ढाबा के ठीक पीछे ले जाकर पीटा गया। फिर, विशाल चौधरी ने अपने जूते पर थूक कर आदित्य से जबरन चटाया।
कहा कि अगर किसी से बताओगे तो शरीर में पीतल डाल देंगे। सभी ने कहा कि हम क्षेत्र के बाहुबली हैं और कुछ भी कर सकते हैं। इस संबंध में रोहनिया थानाध्यक्ष राजू सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।