Varanasi Crime News: मैरिज लॉन मे हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण

 
Varanasi Crime News
Whatsapp Channel Join Now

थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस के द्वारा घटना का किया गया सफल अनावरण, उक्त आशय की जानकारी डीसीपी वरूणा चंद्रकांत मीणा के द्वारा पत्रकारवार्ता में दी गयी। 

पुलिस टीम द्वारा कुल तीन वांछित शातिर अभियुक्तगणों को गिरफ्तार करने के साथ ही कब्जे से चोरी के सफेद व पीली धातु के आभूषण (अनुमानित कीमत करीब 12 लाख रुपये) व चार मोबाईल फोन को किया गया बरामद।

Varanasi Crime News: वाराणसी। पुलिस आयुक्त वाराणसी के द्वारा चोरी, लूट, नकबजनी की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित व फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन चन्द्रकांत मीणा के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त कैंट के नेतृत्व में इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य व मुखबीर की सहायता

से थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस टीम द्वारा मुअसं. 430/2024 धारा 305 बीएनएस व बढ़ोत्तरी धारा 317 (2) बीएनएस थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्रनेट वाराणसी से संबंधित वांछित 3 नफर शातिर अभियुक्तगण जैकी सिंह पुत्र नन्दन सिंह निवासी-गुलखेड़ी थाना बोड़ा जिला राजगढ़ मध्य प्रदेश, कालू सिंह पुत्र भगत सिंह निवासी-ग्राम कड़िया थाना बोड़ा जिला राजगढ़ मध्य प्रदेश, कालू सिंह पुत्र मिश्रीलाल निवासी-गुलखेड़ी थाना बोड़ा जिला राजगढ़ मध्य प्रदेश को गोईठहाँ रिंग रोड के पास से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी के सफेद व पीली धातु के आभूषण व 4 अदद मोबाईल फोन को बरामद कर थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। जिसमें उक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन चन्द्रकांत मीणा के द्वारा 25000/- रू. पुरस्कार की घोषणा की गयी।

घटना के सम्बन्ध में बताया गया कि दिनांक- 10/12/2024 को वादी मुकदमा ने अज्ञात चोर द्वारा मैरेज हाल के मंडप हाल से ट्राली बैग में रखा गहना व अन्य सामान चोरी कर लेने के सम्बन्ध में लिखित प्रार्थना पत्र दिया।

जिसके आधार पर थाना लालपुर पाण्डेयपुर मे सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक अभिजीत सिंह थाना लालपुर पाण्डेयपुर द्वारा सम्पादित की जा रही है।

पूछताछ में तीनों अभियुक्तगणों ने बताया कि हम तीनों लोग अनजानी शादी समारोह व अन्य सामाजिक प्रयोजन में जो मैरेज लॉन में हो रहे होते हैं उनमे जाकर खाना-पीना खाकर मौका देखकर समारोह में आये हुये व्यक्तियों का सामान चुरा लेते हैं।

आज जो हम तीनों के पास सामान बरामद हुआ है इस सामान को हम लोगों ने निष्ठा मैरेज हाल से कुछ दिन पहले एक ट्राली बैग की चोरी कर लिया था। पकड़े जाने के डर से ट्राली बैग को हम तीनों ने मैरिज हाल से कुछ दूर आगे ले जाकर खोलकर उसमें रखे कीमती जेवरात को निकालकर ट्राली बैग व कपड़ों को वही पास की झाड़ियों में फेक कर चले गये थे।

यह चोरी की घटना अखबार में छप गयी थी, जिससे हम लोग छिप छिपाकर रहने लगे थे। आज हम लोग इस जेवरात को बेचने के लिये ग्राहक के तलाश में आये थे कि आप लोगों ने हमे पकड़ लिया। हम लोग राहगीरों से अपनी समस्या बताकर तथा अपने परिवार का गहना औने-पौने दाम पर बेच देते हैं। वहीं पकड़े गये अभियुक्तों पर कई आपराधिक मुकदमें भी दर्ज है।

गिरफ्तार व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष विवेक कुमार पाठक, उपनिरीक्षक अभिजीत सिंह, उपनिरीक्षक विद्यासागर, उपनिरीक्षक अम्बरीश दूबे, कांस्टेबल मनीष कुमार तिवारी, कांस्टेबल रामप्रकाश सिंह, कांस्टेबल दिलीप कुमार थाना लालपुर पाण्डेयपुर वाराणसी व हेडकांस्टेबल दिवाकर वत्स (सर्विलांस सेल) तथा कांस्टेबल सचिन मिश्रा थाना कैन्ट  वाराणसी शामिल रहे।

Varanasi Crime News

Varanasi Crime News

Varanasi Crime News

Varanasi Crime News